यूपी में दर्दनाक घटना: मासूम को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला, हाथ और पांव लेकर भागे; पुलिस कर रही तलाश
यूपी के संभल में 9 साल की मासूम बालिका को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। बालिका हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पौटा में रविवार की शाम सवा पांच बजे के करीब खेत से लौट रही थी। श्मशान घाट के निकट रास्ते में कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया।
विस्तार
यूपी के संभल जिला स्थित गांव पौटा निवासी बंटी की नौ वर्षीय बेटी रिया गौतम को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंचकर मार डाला। यह घटना उस समय हुई जब वह खेत से घर लौट रही थी। रिया के तहेरे भाई तरुण कुमार ने बताया कि शाम करीब पांच बजे रिया की मां ममता और दादी मुन्नी खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं। उनके साथ रिया भी चली गई। मां और दादी पशुओं के लिए चारा काटने में लगी रहीं लेकिन रिया घर आने के लिए अकेली ही चल पड़ी। रास्ते में श्मशान घाट के निकट आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उसे खींचकर गेहूं के खेत में ले गए। गांव वाले और परिजन जब तक दौड़कर पहुंचे, कुत्तों ने रिया को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।
कुत्तों ने कंधा-पैर किया अलग
लोगों ने बताया कि रिया का बांया हाथ कंधे से अलग था, जो मौके पर ही नहीं मिला। बांया पैर भी जख्मी था जो जांघ से अलग ही था। उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही हजरतनगर गढ़ी पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लिया।
एसडीएम बोले- मुआवजा दिलाएंगे
इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संभल के एसडीएम रामानुज ने बताया कि कुत्तों के हमले में मासूम बालिका की मौत हुई है। बालिका के परिजनों के प्रति उनकी संवेदना है। वह नियमानुसार परिजनों को इसका मुआवजा दिलाएंगे। वहीं, कुत्तों की समस्या को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित को इसमें लगाकर इसका समाधान कराया जाएगा। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं सामने न आएं।
24 सितंबर को पांच साल के बच्चे को मार डाला था
इससे पहले ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरपुड़ा निवासी इशरत अली के पांच वर्षीय बेटे शान को भी खूंखार कुत्तों ने नोचकर मार डाला था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। किसान इशरत अली ने का बेटा शान 24 सितंबर की सुबह घर के बाहर अकेला ही खेल रहा था।
इसी दौरान कुत्तों का झुंड बच्चे पर टूट पड़ा। चीख सुनकर जब तक परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। बच्चे के चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर गहरे जख्म हो गए थे। उसे इलाज के लिए परिजन तुरंत सीएचसी असमोली ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई।