सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Two people died suffocation truck after they lit kerosene lamp to keep warm during cold weather

UP: ठंड से बचने के लिए जलाया पेट्रोमैक्स, दम घुटने से ट्राले में चालक समेत दो की माैत, दोनों संभल के रहने वाले

संवाद न्यूज एजेंसी, ओवरी(संभल) Published by: विमल शर्मा Updated Sun, 11 Jan 2026 09:16 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तराखंड के रामनगर में खड़े ट्राले के केबिन में चालक और मालिक के भाई का शव मिला है। दोनों रात में केबिन के अंदर पेट्रोमैक्स जलाकर शीशे बंद कर सो गए थे। आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से उनकी जान चली गई। 

Two people died suffocation truck after they lit kerosene lamp to keep warm during cold weather
पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock Image
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के रामनगर जिले में स्टोन क्रशर में बजरफुट लादकर खड़े ट्रक के केबिन में दम घुटने से संभल जिले के गांव चंदवार की मढ़ैया निवासी इरफान (30) और इकरार (35) की मौत हो गई। रविवार दोपहर एक बजे के करीब ट्रक में कोई हरकत नहीं हुई तो लोगों को जानकारी हुई।

Trending Videos


दोनों को निकालकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया। असमोली थाना क्षेत्र के गांव चंदवार की मढ़ैया के निवासी इरशाद के ट्रक पर इरफान और इकरार चालक थे। शनिवार की दोपहर दोनों ट्रक से बजरफुट लेने उत्तराखंड के रामनगर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों ने बताया कि रामनगर के क्रशर में रात एक बजे के करीब ट्रक लेकर पहुंचे थे। बताया कि रात्रि में क्रशर में तकनीकी वजह से बजरफुट नहीं भर पाए। रविवार की भोर में ट्रक में बजरफुट भरा गया। इसके बाद चालक ने दिन के बजाय रात में संभल जाने का निर्णय लिया।

उन्होंने गाड़ी के केबिन में दरवाजे और शीशे बंद किए और फिर पेट्रो मैक्स जला लिया। ताकि सर्दी न लगे। इसके बाद दोनों सो गए। रविवार दोपहर तक कोई हरकत न हुई तो परिचित पहुंचे और उन्हें आवाज दी लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद केबिन का शीशा तोड़ा गया।

दोनों अचेत अवस्था में थे। इस पर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजन पहुंच गए। इधर, मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन रामनगर रवाना हो गए।

इकरार के परिजन आसिफ ने बताया कि वह रामनगर पहुंच गए हैं। देररात्रि में शव लेकर घर लौटेंगे। जिसके उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा।

मजदूरी करके चला रहे थे परिवार
 ट्रक के केबिन में दम घुटने से जान गंवाने वाले इकरार तीन भाई थे। इकरार अपने पिता बुंदू का दूसरे नंबर का बेटा था। बताया गया कि ट्रक इरशाद का है और उनका भाई इकरार इसे चलाता था। जबकि एक और अन्य चालक रहता था। परिजनों ने बताया कि, इकरार की तीन बेटियां और एक बेटा है।

पति की मौत के बाद पत्नी कल्लो भी सुधबुध खो बैठी है। जबकि दूसरा चालक इरफान भी ट्रक चलाकर अपनी जीविका चलाता था। इरफान की मौत के बाद पत्नी सायमीन का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन मासूम बेटियां अनाथ हो गई हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed