{"_id":"69640ad67665a85f3a065f21","slug":"roads-were-broken-water-supply-was-only-for-two-hours-sambhal-news-c-204-1-chn1003-125934-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: सड़कें टूटीं... पानी की सप्लाई भी मात्र दो घंटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: सड़कें टूटीं... पानी की सप्लाई भी मात्र दो घंटे
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौसी। नगर पालिका परिषद के वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। रविवारि को वार्ड एक मोहल्ला चुन्नी की पड़ताल की गई तो सड़कें टूटी मिलीं। पार्कों भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में मिले। यहां के लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई मात्र दो घंटे ही आ रही है। उसमें भी केवल आधा घंटा ही प्रेशर से पानी आता है।
नगर पालिका परिषद में कुल 25 वार्ड हैं। पांच हजार की आबादी वाले वार्ड नंबर एक के मोहल्ला चुन्नी में तीन साल में अब तक दो गलियों में इंटरलॉकिंग हुई है। अन्य गलियां उखड़ी हुई हैं। यहां श्मशान घाट और रविदास पार्क की ओर जाने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय है। गहरे गड्ढे हो गए हैं और बजरी उखड़ कर सड़क पर बिखरी है। वाहनों की आवाजाही में बजड़ी उछलने से लोग चोटिल हो रहे हैं।
वहीं, क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट काफी जर्जर हालत में है। श्मशान घाट का मुख्य द्वार की दीवार में गहरी दरारें नजर आ रही हैं। मुख्य द्वार की हालत तो ये है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। जिससे हादसा होने का भय बना रहता है।
-- -- -- -- -
स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम होते ही अंधेरा
मोहल्ला चुन्नी में संपन्न लोगों की तादात काफी कम है। यहां अधिकांश घरों में लोग सरकारी हैंडपंप या फिर नगर पालिका की पेयजल सप्लाई पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सुबह के दो घंटे ही टंकी के पानी की सप्लाई मिलती है। उसमें भी शुरू के आधा घंटा ही तेज प्रेशर आता है। जिससे लोगों को घरेलू कार्य के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पाता। गलियों में लगे सरकारी हैंडपंप ही सहारा बने हुए हैं। वहीं शाम होते ही वार्ड के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में अंधेरा पसर जाता है। हां खंभों पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।
-- -- -- -- -- --
रविदास पार्क का नहीं हुआ जीर्णोधार
मोहल्ला चुन्नी में समाज के लोगों का रविवास पार्क भी है। जो इन दिनों बदहाली बयां कर रहा है। पार्क का मुख्य द्वार का एक गेट टूटा हुआ है। पार्क में न तो झूले लगे और न ही पानी आदि अन्य व्यवस्थाएं हैं। नाम मात्र को पार्क है। जहां कोई जाना भी पसंद नहीं करता। पार्क में ऊंची घास खड़ी है। जिससे जहरीले कीड़ों की वजह से बच्चे भी जाने से परहेज करते हैं। पार्क के कुछ हिस्से में ओवरहेड टैंक स्थित है। लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले पालिका ने पार्क के एक हिस्से में ओवरहेड टैंक के निर्माण की बात कहते हुए पार्क का जीर्णोद्धार कराने की बात कही थी। ओवरहेड टैंक बने कई साल बीत गए। पार्क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका। इसके अलाव मोहल्ले में स्थित आंबेडकर पार्क की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हैं।
-- -- -- -- -- --
बोले लोग:
हमारे वार्ड में तीन साल में अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। आंबेडकर पार्क पुलिया से लेकर करेली रोड की सड़क काफी जर्जर हालत में है। पार्कों का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
वीरपाल सिंह, स्थानीय निवासी, वार्ड नंबर एक
-- --
हमारे वार्ड में स्थित श्मशान घाट काफी जर्जर हालत में है। मुख्य द्वार ही गिराऊ हालत में है। इसका जीर्णोद्धार कराया जाए। साथ ही खंभों पर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाया जाए। पानी की व्यवस्था में सुधार किया जाए।
अमित कुमार, स्थानीय निवासी वार्ड, नंबर एक
-- -- -- --
हमारे वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार सभासद और पालिका के अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्ड में विकास कार्य कराए जाएं। समस्याओं का निराकरण कराया जाए।
छोटा सागर, स्थानीय निवासी वार्ड, नंबर एक
-- -- -- -- --
मेरे वार्ड एक में सड़कें उखड़ी पड़ी हैं, पार्कों दयनीय हालत में हैं। श्मशान भूमि जर्जर हालत में हैं। इसके अलावा पानी आदि की समस्या से कई बार पालिका के अधिकारियों व पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
कपिल कुमार, सभासद, वार्ड नंबर एक
-- -- --
वार्ड एक मोहल्ला चुन्नी में विकास कार्य कराने के लिए 40 से 50 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव पास होते ही विकास कार्य कराए जाएंगे। रही बात रविदास पार्क के जीर्णोद्धार की, तो इस बार बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।
धर्मराज राम, ईओ चंदौसी।
Trending Videos
नगर पालिका परिषद में कुल 25 वार्ड हैं। पांच हजार की आबादी वाले वार्ड नंबर एक के मोहल्ला चुन्नी में तीन साल में अब तक दो गलियों में इंटरलॉकिंग हुई है। अन्य गलियां उखड़ी हुई हैं। यहां श्मशान घाट और रविदास पार्क की ओर जाने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय है। गहरे गड्ढे हो गए हैं और बजरी उखड़ कर सड़क पर बिखरी है। वाहनों की आवाजाही में बजड़ी उछलने से लोग चोटिल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट काफी जर्जर हालत में है। श्मशान घाट का मुख्य द्वार की दीवार में गहरी दरारें नजर आ रही हैं। मुख्य द्वार की हालत तो ये है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। जिससे हादसा होने का भय बना रहता है।
स्ट्रीट लाइटें खराब, शाम होते ही अंधेरा
मोहल्ला चुन्नी में संपन्न लोगों की तादात काफी कम है। यहां अधिकांश घरों में लोग सरकारी हैंडपंप या फिर नगर पालिका की पेयजल सप्लाई पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सुबह के दो घंटे ही टंकी के पानी की सप्लाई मिलती है। उसमें भी शुरू के आधा घंटा ही तेज प्रेशर आता है। जिससे लोगों को घरेलू कार्य के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पाता। गलियों में लगे सरकारी हैंडपंप ही सहारा बने हुए हैं। वहीं शाम होते ही वार्ड के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में अंधेरा पसर जाता है। हां खंभों पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।
रविदास पार्क का नहीं हुआ जीर्णोधार
मोहल्ला चुन्नी में समाज के लोगों का रविवास पार्क भी है। जो इन दिनों बदहाली बयां कर रहा है। पार्क का मुख्य द्वार का एक गेट टूटा हुआ है। पार्क में न तो झूले लगे और न ही पानी आदि अन्य व्यवस्थाएं हैं। नाम मात्र को पार्क है। जहां कोई जाना भी पसंद नहीं करता। पार्क में ऊंची घास खड़ी है। जिससे जहरीले कीड़ों की वजह से बच्चे भी जाने से परहेज करते हैं। पार्क के कुछ हिस्से में ओवरहेड टैंक स्थित है। लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले पालिका ने पार्क के एक हिस्से में ओवरहेड टैंक के निर्माण की बात कहते हुए पार्क का जीर्णोद्धार कराने की बात कही थी। ओवरहेड टैंक बने कई साल बीत गए। पार्क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका। इसके अलाव मोहल्ले में स्थित आंबेडकर पार्क की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हैं।
बोले लोग:
हमारे वार्ड में तीन साल में अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। आंबेडकर पार्क पुलिया से लेकर करेली रोड की सड़क काफी जर्जर हालत में है। पार्कों का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
वीरपाल सिंह, स्थानीय निवासी, वार्ड नंबर एक
हमारे वार्ड में स्थित श्मशान घाट काफी जर्जर हालत में है। मुख्य द्वार ही गिराऊ हालत में है। इसका जीर्णोद्धार कराया जाए। साथ ही खंभों पर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाया जाए। पानी की व्यवस्था में सुधार किया जाए।
अमित कुमार, स्थानीय निवासी वार्ड, नंबर एक
हमारे वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार सभासद और पालिका के अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्ड में विकास कार्य कराए जाएं। समस्याओं का निराकरण कराया जाए।
छोटा सागर, स्थानीय निवासी वार्ड, नंबर एक
मेरे वार्ड एक में सड़कें उखड़ी पड़ी हैं, पार्कों दयनीय हालत में हैं। श्मशान भूमि जर्जर हालत में हैं। इसके अलावा पानी आदि की समस्या से कई बार पालिका के अधिकारियों व पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
कपिल कुमार, सभासद, वार्ड नंबर एक
वार्ड एक मोहल्ला चुन्नी में विकास कार्य कराने के लिए 40 से 50 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव पास होते ही विकास कार्य कराए जाएंगे। रही बात रविदास पार्क के जीर्णोद्धार की, तो इस बार बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।
धर्मराज राम, ईओ चंदौसी।