सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sambhal News ›   Two drivers died while sleeping with Petromax burning

Sambhal News: पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहे दो चालकों की मौत

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
Two drivers died while sleeping with Petromax burning
विज्ञापन
ओबरी। उत्तराखंड के रामनगर जिले में स्टोन क्रशर में बजरफुट लादकर खड़े ट्रक के केबिन में दम घुटने से संभल जिले के गांव चंदवार की मड़ैया निवासी इरफान (30) और इकरार (35) की मौत हो गई। रविवार दोपहर एक बजे के करीब ट्रक में कोई हरकत न हुई तो लोगों को जानकारी हुई। दोनों को निकालकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया। परिजन रामनगर रवाना हो गए हैं। असमोली थाना क्षेत्र के गांव चंदवार की मड़ैया निवासी इरशाद के ट्रक पर इरफान और इकरार चालक थे। शनिवार की दोपहर दोनों ट्रक से बजरफुट लेने उत्तराखंड के रामनगर गए थे। परिजनों ने बताया कि रामनगर के क्रशर में रात एक बजे के करीब ट्रक लेकर पहुंचे थे।
Trending Videos

बताया कि रात्रि में क्रशर में तकनीकी वजह से बजरफुट नहीं भर पाए। रविवार की भोर में ट्रक में बजरफुट भरा गया। इसके बाद चालक ने दिन के बजाय रात में संभल जाने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने गाड़ी के केबिन में दरवाजे और शीशे बंद किए और फिर पेट्रोमैक्स जला लिया, ताकि सर्दी न लगे। इसके बाद दोनों सो गए।
रविवार दोपहर तक कोई हरकत न हुई तो परिचित पहुंचे और उन्हें आवाज दी लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद केबिन का शीशा तोड़ा गया। दोनों अचेत अवस्था में थे। दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। इधर, मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन रामनगर रवाना हो गए। इकरार के परिजन आसिफ ने बताया कि वह रामनगर पहुंच गए हैं। देररात्रि में शव लेकर घर लौटेंगे। जिसके उन्हें सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed