{"_id":"6964099c45f7cba7d8020a3c","slug":"roads-were-broken-water-supply-was-only-for-two-hours-sambhal-news-c-204-1-chn1001-125952-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: बबराला मंडी समिति के सामने युवकों में झड़प, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: बबराला मंडी समिति के सामने युवकों में झड़प, दो घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बबराला। कस्बे की मंडी समिति के सामने रविवार सुबह युवकों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। देखते ही देखते सात-आठ युवकों ने दो युवकों को घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान डंडे, बेल्ट और लोहे के कड़े तक चले, जिससे दो युवकों के सिर फट गए और वे लहूलुहान हो गए।
इस मामले में जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मडिकावली निवासी प्रिंस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अलीगढ़ से ओ-लेवल की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बबराला कस्बा की मंडी समिति के पास उसके ही एक साथी ने उसे फोन कर बुलाया। पीड़ित छात्र के मंडी समिति के पास पहुंचने पर उस युवक ने अपने साथ मौजूद सात-आठ बाइक सवार युवकों को बुला लिया।
आरोप है कि इसके बाद सभी युवकों ने प्रिंस और उसके साथी दुर्गेश निवासी दुबारी कला के साथ गाली-गलौज करते हुए डंडों, बेल्टों और हाथों में पहने लोहे के कड़ों से बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में दोनों छात्रों के सिर में चोटें आई हैं। इस मामले में थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि छात्रों के बीच झगड़ा होने की सूचना है और घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। संवाद
Trending Videos
इस मामले में जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मडिकावली निवासी प्रिंस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अलीगढ़ से ओ-लेवल की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बबराला कस्बा की मंडी समिति के पास उसके ही एक साथी ने उसे फोन कर बुलाया। पीड़ित छात्र के मंडी समिति के पास पहुंचने पर उस युवक ने अपने साथ मौजूद सात-आठ बाइक सवार युवकों को बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसके बाद सभी युवकों ने प्रिंस और उसके साथी दुर्गेश निवासी दुबारी कला के साथ गाली-गलौज करते हुए डंडों, बेल्टों और हाथों में पहने लोहे के कड़ों से बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में दोनों छात्रों के सिर में चोटें आई हैं। इस मामले में थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि छात्रों के बीच झगड़ा होने की सूचना है और घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। संवाद