Moradabad: खाना नहीं देने पर पत्नी की हत्या, पकड़ा गया तो पछता रहा आरोपी, फावड़े के वार से फट गया था भेजा
कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में विवाद के बीच खाना नहीं देने से गुस्साए पति ने फावड़ा मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी अब पछता रहा है।
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में खाना नहीं देने पर पूनम (40) की हत्या करने के आरोपी पति राजू को पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, कटघर के देवापुर निवासी राजू सैनी का कई दिन से पत्नी पूनम से शराब पीने को लेकर विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर से बिना खाना खाए चला गया था।
दिन भर उसने खेत पर काम किया और शाम करीब पांच बजे घर लौटा था। उसने देखा कि घर में पत्नी मौजूद नहीं है। वह उसे देखने के लिए घर के पास ही घेर में चला गया था।
वहां पत्नी पशुओं के लिए चारा तैयार कर रही थी।
उसने अपनी पत्नी से कहा कि घर चलकर खाना दे लेकिन पूनम ने यह कहकर मना कर दिया है कि अभी उसने खाना नहीं बनाया है। इसके बाद उसने थाली में खाना परोस दिया और घेर में ले आई थी लेकिन थाली दिखाने के बाद उसने थाली फेंक दी थी।
इससे गुस्से ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
हत्या करने के बाद पछता रहा राजू
पत्नी की हत्या करने के बाद राजू सैनी पछता रहा है। वह कटघर थाने में बार बार बोल रहा था कि उसने बहुत गलत कर दिया। घर बिखर गया। अब बेटी-बेटों का क्या होगा। पत्नी की मौत हो गई और मैं भी जेल जा रहा हूं।
टूट गई थीं हड्डियां, फट गया था भेजा
कटघर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पूनम के सिर की हड्डी टूट गई थीं और भेजा फट गया था।