{"_id":"69616659c3df2ff871037a3d","slug":"100-shops-will-be-built-in-the-street-food-hub-and-a-drain-will-also-be-constructed-sambhal-news-c-275-1-sbl1010-130983-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambhal News: स्ट्रीट फूड हब में बनेंगी 100 दुकानें, नाले का भी होगा निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal News: स्ट्रीट फूड हब में बनेंगी 100 दुकानें, नाले का भी होगा निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
संभल। नगर पालिका जल निकासी और रोजगार के स्थान को लेकर विकास कार्य कराएगी। बहजोई मार्ग पर पक्का बाग से हयातनगर में बिजलीघर तक नाला निर्माण कराने पर करीब दो करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। वहीं चंदौसी मार्ग पर स्ट्रीट फूड हब में 100 दुकानें तैयार की जाएंगी।
जिस पर 1.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ईओ का कहना है कि कार्यों के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बजट आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। बहजोई मार्ग पर लाडम सराय से आगे बढ़ने पर पक्का बाग तक ही नाला बना हुआ है। इसके बाद नाले को खेतों की तरफ मोड़ दिया गया है। नाले का पानी में ही जा रहा है। इससे किसानों को भी समस्या हो रही है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए नगर पालिका ने नाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया। इसके तहत पक्का बाग से हयातनगर में स्थित बिजलीघर से आगे मोड़ तक नाले का निर्माण होना है। इस कार्य पर करीब दो करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।
वहीं शहर में मुख्य मार्गों के किनारे ठेले लगाकर खाद्य पदार्थ व अन्य सामान आदि बेचने वाले लोगों को भी आने वाले समय में परेशानी नहीं होगी क्योंकि नगर पालिका ने चंदौसी मार्ग पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट के पास, कुरुक्षेत्र तीर्थ के पास और फाउंटेन पार्क के पास स्ट्रीट फूड हब बनाने का प्रस्ताव बनाया है।
करीब 1.42 करोड़ रुपये से बनने वाले स्ट्रीट फूड हब में 100 दुकानें बनाकर लोगों को दी जाएंगी। उन लोगों से नियमानुसार किराया लिया जाएगा।
Trending Videos
जिस पर 1.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ईओ का कहना है कि कार्यों के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बजट आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। बहजोई मार्ग पर लाडम सराय से आगे बढ़ने पर पक्का बाग तक ही नाला बना हुआ है। इसके बाद नाले को खेतों की तरफ मोड़ दिया गया है। नाले का पानी में ही जा रहा है। इससे किसानों को भी समस्या हो रही है। इस समस्या का समाधान कराने के लिए नगर पालिका ने नाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया। इसके तहत पक्का बाग से हयातनगर में स्थित बिजलीघर से आगे मोड़ तक नाले का निर्माण होना है। इस कार्य पर करीब दो करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शहर में मुख्य मार्गों के किनारे ठेले लगाकर खाद्य पदार्थ व अन्य सामान आदि बेचने वाले लोगों को भी आने वाले समय में परेशानी नहीं होगी क्योंकि नगर पालिका ने चंदौसी मार्ग पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट के पास, कुरुक्षेत्र तीर्थ के पास और फाउंटेन पार्क के पास स्ट्रीट फूड हब बनाने का प्रस्ताव बनाया है।
करीब 1.42 करोड़ रुपये से बनने वाले स्ट्रीट फूड हब में 100 दुकानें बनाकर लोगों को दी जाएंगी। उन लोगों से नियमानुसार किराया लिया जाएगा।