पत्नी को फावड़े से काटा: घर आते ही बीवी से मांगा खाना...जवाब सुन भड़का पति, हत्या करके शव के पास बैठा रहा युवक
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में राजू सैनी ने खाना न बनाने पर अपनी पत्नी पूनम की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-
विस्तार
यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर में बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे खाना नहीं देने पर राजू सैनी ने अपनी पत्नी पूनम (40) के सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी राजू घेर (पशुशाला) में ही बैठ गया। आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि कटघर के देवापुर निवासी राजू सैनी का कई दिन से पत्नी पूनम से शराब पीने को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
इसके बाद वह घर से बिना खाना खाए चला गया था। दिन भर उसने खेत पर काम किया और शाम करीब पांच बजे घर लौटा। उसने देखा कि घर में पत्नी मौजूद नहीं है। वह उसे देखने के लिए घर के पास ही घेर में चला गया था। वहां पत्नी पशुओं के लिए चारा तैयार कर रही थी।
उसने अपनी पत्नी से कहा कि घर चलकर खाना दे दो, लेकिन पूनम ने यह कहकर मना कर दिया है कि अभी उसने खाना नहीं बनाया है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। उसने घेर में ही रखा फावड़ा उठा लिया और एक के बाद एक तीन बार महिला के सिर पर वार कर दिए।
इस हमले में पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भागा नहीं और वहीं बैठ गया। आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीओ कटघर वरुण कुमार और कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली।
टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पूनम की दो बेटियां और दो बेटे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि आरोपी राजू को गिरफ्तार कर फावड़ा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पूनम की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।