{"_id":"696173411e324da4f201c6d7","slug":"police-forgot-former-bjp-leader-surya-kant-carrying-a-reward-of-fifty-thousand-rupees-bareilly-news-c-4-vns1074-803423-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पचास हजार रुपये के इनामी पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत को भूली पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पचास हजार रुपये के इनामी पूर्व भाजपा नेता सूर्यकांत को भूली पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। गुलाटी के फेर में पुलिस पचास हजार के इनामी सूर्यकांत मौर्य को तलाशना भूल गई। अब कटरा चांद खां निवासी शीला की अर्जी और एसीजेएम प्रथम के आदेश पर बारादरी थाने में सूर्यकांत व अन्य आरोपियों के खिलाफ नई रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शीला का आरोप है कि मोहल्ले की नीता, पप्पू मौर्य, अमन मौर्य, कंचन मौर्य व सूर्यकांत मौर्य अमर ज्योति काॅरपोरेशन लिमिटेड व रोहिलखंड इंदू लिमिटेड के नाम से कंपनी संचालित कर रहे थे। आरोप है कि कंपनी के निदेशक सूर्यकांत मौर्य व अन्य सह-मालिकों ने फिक्स डिपॉजिट (एफडीआर) पर दो से चार वर्षों में धन दोगुना करने का झांसा दिया।
विश्वास में लेकर उनसे अलग-अलग तिथियों में एक लाख रुपये की कई एफडीआर तथा विभिन्न खातों में मासिक किस्तों के रूप में हजारों रुपये जमा कराए गए, लेकिन तय समय पर धनराशि वापस नहीं की गई।
रुपये की मांग करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। बारादरी पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो शीला ने न्यायालय की शरण ली। मामले को गंभीर मानते हुए एसीजेएम प्रथम ने बारादरी थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ब्यूरो
Trending Videos
शीला का आरोप है कि मोहल्ले की नीता, पप्पू मौर्य, अमन मौर्य, कंचन मौर्य व सूर्यकांत मौर्य अमर ज्योति काॅरपोरेशन लिमिटेड व रोहिलखंड इंदू लिमिटेड के नाम से कंपनी संचालित कर रहे थे। आरोप है कि कंपनी के निदेशक सूर्यकांत मौर्य व अन्य सह-मालिकों ने फिक्स डिपॉजिट (एफडीआर) पर दो से चार वर्षों में धन दोगुना करने का झांसा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वास में लेकर उनसे अलग-अलग तिथियों में एक लाख रुपये की कई एफडीआर तथा विभिन्न खातों में मासिक किस्तों के रूप में हजारों रुपये जमा कराए गए, लेकिन तय समय पर धनराशि वापस नहीं की गई।
रुपये की मांग करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। बारादरी पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो शीला ने न्यायालय की शरण ली। मामले को गंभीर मानते हुए एसीजेएम प्रथम ने बारादरी थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ब्यूरो