सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   He learned how to make an improvised explosive device (IED) from YouTube; the bomb didn't explode because the wires were connected incorrectly.

Amritsar News: यूट्यूब से सीखा था आईईडी बम बनाने का तरीका, गलत तार जुड़ने से नहीं हुआ धमाका

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 25 Sep 2025 07:00 PM IST
सार

लुधियाना में पैसों के विवाद के चलते दो युवकों ने यूट्यूब से सीखकर दुकान में आईईडी बम लगाने की साजिश रची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना से बड़ा हादसा टल गया।

विज्ञापन
He learned how to make an improvised explosive device (IED) from YouTube; the bomb didn't explode because the wires were connected incorrectly.
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

-चाचा के साथ था पैसों का विवाद, सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
Trending Videos

---
विकास मल्होत्रा
लुधियाना। लुधियाना में दुकान में आईईडी बम लगाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने यूट्यूब से बम बनाना सीखा था। आरोपियों ने यहां तक सीख लिया था कि बम बनाने के लिए कितनी मात्रा में सामान चाहिए। यह सीखने के बाद पेट्रोल, पोटाश, बैटरी, घड़ी और अन्य सामान खरीद लिया।
पूरी प्लानिंग में सोनू और मोहम्मद आमिर ने मिल कर आमिर के घर आईईडी बम तैयार किया। उसे लिफाफे में डाल कर अपनी सोची जगह पर भी रख दिया। आरोपियों की एक गलती कई लोगों की जान ले सकती थी, लेकिन गलत तार जुड़ने के कारण धमाका नहीं हुआ। आरोपी का अपने चाचा के साथ पैसों का कुछ विवाद चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि चाचा के साथ हुए विवाद के साथ आरोपी सोनू अपने चाचा अजय कुमार का नुकसान करना चाहता था। उसने यह भी नहीं सोचा कि वह जिस दुकान को आग लगाने या फिर धमाका करने की सोच रहा है उस दुकान में उसके चाचा बैठते है और उनकी जान भी जा सकती है। आरोपी ने बिना सोचे समझे किसी तरह मोहम्मद आमिर से संपर्क किया और बम बनाने की बात की। यूट्यूब की मदद से आरोपियों ने कार्डबोर्ड बॉक्स, दो बैटरी सेल, एक छोटी घड़ी, एक छोटी मोटर, तार, पेट्रोल 7 पैकेट में (लगभग 5-6 लीटर) और 15-20 ग्राम हल्के पीले रंग का पाउडर खरीद किया। आरोपियों ने वीडियो देख कर आईईडी तैयार कर लिया और यहां तक की टाइमर भी लगा दिया। टाइमर आरोपियों ने रात एक बजे का लगाया था ताकि चाचा की दुकान बंद हो और पूरी दुकान जल कर स्वाह हो जाए। मगर आरोपी तार भी गलत जोड़ बैठे और घड़ी भी कुछ समय बाद रुक गई जिस कारण धमाका नहीं हो सका।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
लिफाफे में आईईडी बम मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा थाना दरेसी पहुंचे और बम स्कवाॅड दस्ते से सारी जानकारी हासिल की। पुलिस ने अजय की दुकान से लेकर आगे तक के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें मोहम्मद आमिर नजर आया। पहले उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया। बाद में मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने सोनू की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed