{"_id":"68f8472431faebd2f00f44a3","slug":"huge-crowd-of-devotees-gathered-at-amritsar-sri-harmandir-sahib-on-bandi-chhor-divas-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: बंदी छोड़ दिवस पर श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भव्य आतिशबाजी ने मोहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: बंदी छोड़ दिवस पर श्री हरिमंदिर साहिब में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भव्य आतिशबाजी ने मोहा मन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 08:24 AM IST
विज्ञापन
सार
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान करके गुरबाणी को श्रवण किया। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने भी कौम के नाम संदेश दिया।
श्री हरमंदिर साहिब में की गई रोशनी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली व बंदी छोड़ दिवस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब व श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही श्री हरिमंदिर साहिब में लम्बी लाईनों में खडे़ होकर वाहे गुरु के चरणों में परिवार की सुख शांति की अरदास की।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान करके गुरबाणी को श्रवण किया। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने भी कौम के नाम संदेश दिया। देर शाम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने भी सिख कौम के नाम संदेश दिया।
श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में पुजारियों द्वारा महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद आरती करके तीर्थ पर मनमोहक आतिशबाजी की गई। लोगों ने मंदिर में आकर दीप जगाएं। इस अवसर पर प्रधान प्रो लक्ष्मीकांता चावला महामंत्री अरुण खन्ना तथा अन्य भक्तजन शामिल थे ।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान करके गुरबाणी को श्रवण किया। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने भी कौम के नाम संदेश दिया। देर शाम श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने भी सिख कौम के नाम संदेश दिया।
श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में पुजारियों द्वारा महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद आरती करके तीर्थ पर मनमोहक आतिशबाजी की गई। लोगों ने मंदिर में आकर दीप जगाएं। इस अवसर पर प्रधान प्रो लक्ष्मीकांता चावला महामंत्री अरुण खन्ना तथा अन्य भक्तजन शामिल थे ।