सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   IED found outside Ajnala police station in Amritsar

अमृतसर में IED: पुलिस स्टेशन के बाहर मिला बम, मची अफरा-तफरी, पूरा इलाका सील, क्या रची जा रही साजिश

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 24 Nov 2024 04:05 PM IST
सार

पंजाब के अमृतसर जिला देहाती के थाना अजनाला से कुछ ही दूरी पर रविवार की सुबह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की गई है। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर बम पर पड़ी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

विज्ञापन
IED found outside Ajnala police station in Amritsar
अजनाला पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के अमृतसर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला है। बम मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने जांच करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है। हैरत की बात यह है कि यह बम पुलिस स्टेशन के बाहर मिला है। जिला देहाती के थाना अजनाला से कुछ ही दूरी पर रविवार की सुबह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की गई है। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर बम पर पड़ी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस हरकत में आई और बम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है।
Trending Videos


जांच में सामने आया है कि इस आइईडी में विस्फोटक मात्रा काफी ज्यादा थी। फिलहाल पुलिस ने इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। ताकि पता चल सके इस बम को यहां पर किन लोगों ने रखा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन




बता दें कि फरवरी 2023 में इसी थाने पर हुआ था हमला फरवरी 2023 में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने अपने सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई के लिए अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तलवारों, लाठियां और हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़े और पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया।



बता दें कि मोहाली, तरन तारन के बाद अब अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आइईडी मिलना सुरक्षा एजेंसी के लिए चुनौती बन गया है। अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि ये आईईडी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मदद से भेजा गया है। इस घटना को लेकर पुलिस विभाग और सुरक्षा जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed