{"_id":"68e2f3e5ed721fb1e0045154","slug":"indian-missing-amritsar-resident-harmandeep-singh-missing-in-italy-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Missing: अमृतसर का हरमनदीप सिंह इटली में लापता, परिवार ने सरकार और दूतावास से लगाई मदद की गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indian Missing: अमृतसर का हरमनदीप सिंह इटली में लापता, परिवार ने सरकार और दूतावास से लगाई मदद की गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, अमृतसर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 06 Oct 2025 04:10 AM IST
सार
परिवार ने भारत सरकार और इटली स्थित भारतीय दूतावास व इतालवी प्रशासन से संपर्क कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने और हरमनदीप का पता लगाने की अपील की है।
विज्ञापन
demo
विज्ञापन
विस्तार
महावा गांव का युवक हरमनदीप सिंह पिछले 72 दिनों से इटली में लापता है। परिवार ने भारत सरकार और इटली स्थित भारतीय दूतावास व इतालवी प्रशासन से संपर्क कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने और हरमनदीप का पता लगाने की अपील की है।
Trending Videos
हरमनदीप सिंह के पिता काबल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 15 जनवरी, 2019 को रोजगार के लिए इटली गया था और रोम के लैटिना में एक डेयरी फार्म पर काम कर रहा था। परिवार के अनुसार उसे आखिरी बार 22 जुलाई, 2025 को देखा गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
काबल सिंह ने बताया कि उनका बेटा जालंधर के रहने वाले बलजिंदर सिंह के साथ वहां काम करता था। बलजिंदर वहां सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है। उन्होंने दावा किया कि बलजिंदर सिंह ने 2021 और 2023 में हरमनदीप की पिटाई की थी जिसे इटली में रहने वाले उसके भाई केवल सिंह ने हर बार समझौते के साथ सुलझा लिया था।
परिवार ने बताया कि हरमनदीप को आखिरी बार 22 जुलाई को बलजिंदर सिंह और डेयरी फार्म के मालिक के साथ देखा गया था। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। काबल सिंह ने कहा कि न तो कंपनी कोई स्पष्ट जवाब दे रही है और न ही यह बताया जा रहा है कि मेरे बेटे को कहां भेजा गया था। हमें पूरा यकीन है कि इसके पीछे कोई न कोई गड़बड़ी है।