सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   Municipal administration tightens its grip after attempts to cremate an effigy at Brajghat

UP: अब चेहरा दिखाने पर ही मिलेगी शव को इस श्मशान घाट पर एंट्री, ID भी होगी चेक; जानें क्यों उठाया गया ऐसा कदम

वाद न्यूज एजेंसी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 28 Nov 2025 02:28 PM IST
सार

शव का चेहरा और आधार कार्ड अथवा कोई भी पहचान पत्र देखने के बाद ही रजिस्टर में मृतक के नाम की एंट्री की जाएगी। इस संबंध में पालिका-प्रशासन की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
Municipal administration tightens its grip after attempts to cremate an effigy at Brajghat
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI Generated
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हापुड़ के गंगानगरी ब्रजघाट के श्मशान घाट पर बृहस्पतिवार की दोपहर पुतले के अंतिम संस्कार की कोशिश करते हुए दिल्ली निवासी युवकों के पकड़े जाने के बाद इस मामले में पालिका-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब शव का चेहरा और आधार कार्ड अथवा कोई भी पहचान पत्र देखने के बाद ही रजिस्टर में मृतक के नाम की एंट्री की जाएगी।

Trending Videos

बता दें कि बृहस्पतिवार की दोपहर दिल्ली निवासी कमल सोमानी और आशीष खुराना बीमा क्लेम हड़पने की साजिश रचकर पुतला कार में रखकर ब्रजघाट श्मशान घाट पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक का नाम अंशुल बताया। जिसकी मौत अस्पताल में होने के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार की बात कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

लेकिन, शव को कार से उतारने के दौरान वजन काफी कम होने पर वहां तैनात पालिका कर्मी नितिन ने मृतक का चेहरा दिखाने को कहा। जिस पर दोनों युवक बहानेबाजी करने लगे। इसी दौरान कर्मचारी ने शव के पैर से कपड़ा हटाया, तो प्लास्टिक का पुतला नजर आया। मौके पर पहुंची पुलिस के पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। जिसमें कमल ने बताया कि 50 लाख का कर्जा उतारने के लिए अंशुल के नाम पर कराए गए बीमे की रकम हड़पने के लिए उसने यह साजिश रची थी।

इस मामले के बाद पालिका-प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए सजग हो गया है। पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी व ईओ पवित्रा त्रिपाठी के निर्देश के बाद श्मशान घाट में तैनात कर्मचारी मृतक का चेहरा और पहचान पत्र देखने के बाद ही रजिस्टर में उनके नाम की एंट्री कर रहे हैं। मृतक की पूरी पहचान के बाद ही दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि कर्मचारियों को मृतक का चेहरा और पहचान का कोई भी प्रमाण मिलने के बाद ही उनके नाम की एंट्री रजिस्टर में करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, श्मशान घाट की चहारदीवारी कराकर एंट्री गेट बनवाया जाएगा। इसी गेट से अंतिम यात्रा वाहन श्मशान घाट में पहुंचेंगे। मृतक की पूरी पहचान के बाद ही पालिका स्तर से दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed