{"_id":"68e3c1a0e33dcd24540e97cf","slug":"one-accused-arrested-with-two-hand-grenades-in-tarn-taran-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: पुलिस ने आतंकी मंसूबों को किया नाकाम, तरनतारन से दो हैंड ग्रेनेड जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Crime: पुलिस ने आतंकी मंसूबों को किया नाकाम, तरनतारन से दो हैंड ग्रेनेड जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 06 Oct 2025 06:48 PM IST
सार
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आतंकवाद और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं जो सरहद पार से आए थे।
विज्ञापन
हैंड ग्रेनेड बरामद
- फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आतंकवाद और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरनतारन निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ मिल्खा से दो और हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के साथ इस मामले में अब तक कुल चार हैंड ग्रेनेड बरामद हो चुके हैं।
Trending Videos
तीन दिन पहले पुलिस ने रविंद्र सिंह उर्फ रवि नामक तस्कर को गिरफ्तार कर दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। रवि से पूछताछ के आधार पर हरप्रीत सिंह को नामजद किया गया था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि हरप्रीत सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स के सीधे संपर्क में था और उसे यह विस्फोटक सामग्री सीमा पार से भेजी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर सुरक्षा एजेंसियां आतंकी नेटवर्क को खंगाल रही हैं। थाना घरिंडा, अमृतसर में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की विशेष टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और यह खेप पाकिस्तान से किन चैनलों के माध्यम से भारत लाई गई। एसएसपी ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद फैलाने की किसी भी कोशिश को सख्ती से नाकाम किया जाएगा।