{"_id":"68f8ed555172d5594e05bda2","slug":"police-arrested-four-accused-in-international-arms-smuggling-case-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 08:12 PM IST
विज्ञापन
सार
गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे एक तस्कर के संपर्क में थे, जो पंजाब में हथियारों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। यह गिरोह सीमा पार से अवैध हथियार मंगवाकर राज्य में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने का काम करता था।

पुलिस ने बरामद किए हथियार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान चार आरोपियों जगराज सिंह उर्फ चीरी, कुलबीर सिंह उर्फ नन्नू उर्फ कालू, अर्शदीप सिंह और नछत्तर सिंह सभी निवासी जिला तरनतारण को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 30 बोर की चार अत्याधुनिक पिस्तौलें और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे एक तस्कर के संपर्क में थे, जो पंजाब में हथियारों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। यह गिरोह सीमा पार से अवैध हथियार मंगवाकर राज्य में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने का काम करता था।
एसएसओसी पुलिस स्टेशन अमृतसर में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसके पीछे काम कर रहे अन्य तस्करों और सहयोगियों का भी खुलासा किया जा सके।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह ऐसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने और राज्य में अवैध हथियारों व संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

Trending Videos
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान में बैठे एक तस्कर के संपर्क में थे, जो पंजाब में हथियारों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। यह गिरोह सीमा पार से अवैध हथियार मंगवाकर राज्य में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने का काम करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसओसी पुलिस स्टेशन अमृतसर में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसके पीछे काम कर रहे अन्य तस्करों और सहयोगियों का भी खुलासा किया जा सके।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह ऐसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने और राज्य में अवैध हथियारों व संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।