सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Murder of Panchayat member in Khadoor Sahib four named including former Sarpanch

खडूर साहिब में पंचायत सदस्य की हत्या: आपत्तिजनक गाने बजाने से रोकने पर मारी गोली, पूर्व सरपंच समेत चार नामजद

संवाद न्यूज एजेंसी, खडूर साहिब (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 23 Oct 2025 08:14 AM IST
विज्ञापन
सार

गांव धगाणा निवासी मनदीप कौर पंचायत सदस्य है। पड़ोस में पूर्व सरपंच साहिब सिंह का घर है। साहिब सिंह के लड़के सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर पर आपत्तिजनक गाने चला रखे थे। इसी से रोकने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी।  

Murder of Panchayat member in Khadoor Sahib four named including former Sarpanch
हत्या (सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खडूर साहिब के गांव धगाणा में पंचायत सदस्य मनदीप काैर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में मनदीप काैर के पड़ोसी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह छर्रे लगने से घायल हो गए। 
Trending Videos


इस मामले में थाना सदर पट्टी पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच साहिब सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला तरनतारन के गांव धगाणा निवासी जतिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मनदीप कौर पंचायत सदस्य है। पड़ोस में पूर्व सरपंच साहिब सिंह का घर है। मंगलवार रात करीब नौ बजे सरपंच साहिब सिंह के लड़के सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर पर गाने चला रखे थे। एक आपत्तिजनक गाने को गोगी बार-बार चला रहा था। 

जतिंदर सिंह के अनुसार, उसने जब ऐसा करने का विरोध जताया तो साहिब सिंह की पत्नी परमजीत कौर घर से बाहर निकली। साथ ही साहिब सिंह ने अपने बेटे सुखविंदर सिंह गोगी से कहा कि हमारे साथ पंगा लेने का इन्हें मजा चखा दो। यह सुनते ही गोगी ने राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में मनदीप कौर, पड़ोसी गुरभेज सिंह व गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। मनदीप कौर को पट्टी के निजी अस्पताल में लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मामले की सूचना पर थाना सदर पट्टी के प्रभारी विपन कुमार मौके पर पहुंचे व शव कब्जे में लेकर जतिंदर सिंह के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने पूर्व सरपंच साहिब सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटे सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed