{"_id":"68f9966ddec6cc09dc098a59","slug":"murder-of-panchayat-member-in-khadoor-sahib-four-named-including-former-sarpanch-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"खडूर साहिब में पंचायत सदस्य की हत्या: आपत्तिजनक गाने बजाने से रोकने पर मारी गोली, पूर्व सरपंच समेत चार नामजद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
खडूर साहिब में पंचायत सदस्य की हत्या: आपत्तिजनक गाने बजाने से रोकने पर मारी गोली, पूर्व सरपंच समेत चार नामजद
संवाद न्यूज एजेंसी, खडूर साहिब (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 23 Oct 2025 08:14 AM IST
विज्ञापन
सार
गांव धगाणा निवासी मनदीप कौर पंचायत सदस्य है। पड़ोस में पूर्व सरपंच साहिब सिंह का घर है। साहिब सिंह के लड़के सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर पर आपत्तिजनक गाने चला रखे थे। इसी से रोकने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी।

हत्या (सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
खडूर साहिब के गांव धगाणा में पंचायत सदस्य मनदीप काैर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में मनदीप काैर के पड़ोसी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह छर्रे लगने से घायल हो गए।
इस मामले में थाना सदर पट्टी पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच साहिब सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
जिला तरनतारन के गांव धगाणा निवासी जतिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मनदीप कौर पंचायत सदस्य है। पड़ोस में पूर्व सरपंच साहिब सिंह का घर है। मंगलवार रात करीब नौ बजे सरपंच साहिब सिंह के लड़के सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर पर गाने चला रखे थे। एक आपत्तिजनक गाने को गोगी बार-बार चला रहा था।
जतिंदर सिंह के अनुसार, उसने जब ऐसा करने का विरोध जताया तो साहिब सिंह की पत्नी परमजीत कौर घर से बाहर निकली। साथ ही साहिब सिंह ने अपने बेटे सुखविंदर सिंह गोगी से कहा कि हमारे साथ पंगा लेने का इन्हें मजा चखा दो। यह सुनते ही गोगी ने राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में मनदीप कौर, पड़ोसी गुरभेज सिंह व गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। मनदीप कौर को पट्टी के निजी अस्पताल में लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पर थाना सदर पट्टी के प्रभारी विपन कुमार मौके पर पहुंचे व शव कब्जे में लेकर जतिंदर सिंह के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने पूर्व सरपंच साहिब सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटे सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos
इस मामले में थाना सदर पट्टी पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच साहिब सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला तरनतारन के गांव धगाणा निवासी जतिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मनदीप कौर पंचायत सदस्य है। पड़ोस में पूर्व सरपंच साहिब सिंह का घर है। मंगलवार रात करीब नौ बजे सरपंच साहिब सिंह के लड़के सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर पर गाने चला रखे थे। एक आपत्तिजनक गाने को गोगी बार-बार चला रहा था।
जतिंदर सिंह के अनुसार, उसने जब ऐसा करने का विरोध जताया तो साहिब सिंह की पत्नी परमजीत कौर घर से बाहर निकली। साथ ही साहिब सिंह ने अपने बेटे सुखविंदर सिंह गोगी से कहा कि हमारे साथ पंगा लेने का इन्हें मजा चखा दो। यह सुनते ही गोगी ने राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में मनदीप कौर, पड़ोसी गुरभेज सिंह व गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। मनदीप कौर को पट्टी के निजी अस्पताल में लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना पर थाना सदर पट्टी के प्रभारी विपन कुमार मौके पर पहुंचे व शव कब्जे में लेकर जतिंदर सिंह के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने पूर्व सरपंच साहिब सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटे सुखविंदर सिंह गोगी व लखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।