बांसवाड़ा जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर बुधवार रात दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे। सदर थाना क्षेत्र के जयपुर मार्ग पर भगतपुरा गांव के पास बुधवार रात एक पेट्रोल पंप के सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। पहली मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे और दूसरी पर दो। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई।
हादसे में मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई।
एरोन, पुत्र जेफरी, निवासी सेनावासा
रमेश, पुत्र कोदर कटारा
खोमा, पुत्र बबला, निवासी पालोदरा
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो युवक हैं:
रामा, पुत्र गौतम दायमा, निवासी पालोदरा
वीरेंद्र प्रजापत, निवासी सेनावासा
ये भी पढ़ें- MP News: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे 250 रुपये!, सीएम बोले- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है भाईदूज
स्थानीय समाजसेवी हरिश्चंद्र कलाल ने निजी वाहन से दोनों घायल युवकों को महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया। बाद में परिजन उन्हें उदयपुर ले गए। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, डिप्टी गोपीचंद मीणा, शहर कोतवाल रूपसिंह, सदर थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई और उपखंड अधिकारी सोनू कुमारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और समुचित उपचार के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।