मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस टीम पर हमला और दो राइफलें लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बृजपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की है। गैर-इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों और समर्थकों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया और आरक्षक राम निरंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। टीम के अन्य पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में करीब 10 पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी पंचम सिंह यादव (पुत्र शिव सिंह यादव) को गिरफ्तार करने धरमपुर गांव पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी के परिजन और समर्थक पुलिस टीम पर पथराव करने लगे। भीड़ ने दो सरकारी राइफलें भी छीन लीं। पुलिस टीम ने किसी तरह घायल थाना प्रभारी और आरक्षक को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP News: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे 250 रुपये!, सीएम बोले- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है भाईदूज
एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि गिरफ्तारी के समय करीब 40-50 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया और दो राइफलें छीन लीं। घायल थाना प्रभारी और आरक्षक का इलाज सतना के बिरला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी पंचम सिंह यादव को गिरफ्तार कर बृजपुर थाना में रखा है। वहीं, बाकी हमलावरों की पहचान के लिए तलाशी अभियान जारी है। लूटी गई राइफलें भी जल्द बरामद की जाएंगी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।