{"_id":"5e58f1ff8ebc3ef3e87ef1ac","slug":"three-school-renamed-on-pulwama-martyrs-name-gurdaspur-news-pkl3679542167","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरदासपुरः पुलवामा के तीन शहीदों को पंजाब सरकार की श्रद्धांजलि, बदले गए तीन स्कूलों के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरदासपुरः पुलवामा के तीन शहीदों को पंजाब सरकार की श्रद्धांजलि, बदले गए तीन स्कूलों के नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर(पंजाब)
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sat, 29 Feb 2020 01:17 PM IST
विज्ञापन
पुलवामा हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल
विज्ञापन
पंजाब सरकार की ओर से पुलवामा हमले के तीन शहीदों के नाम पर जिला गुरदासपुर, मोगा और तरनतारन के तीन स्कूलों के नाम बदल दिए गए हैं। इस संबंधी डायरेक्टर शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार दीनानगर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कों) का नाम बदल कर शहीद मनिंदर सिंह अत्तरी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) दीनानगर कर दिया गया है। मोगा के गांव घलेटी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम बदलकर शहीद जैमल सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घलेटी और जिला तरनतारन के सरकारी हाई स्कूल गंडीविंड धंतल का नाम बदल कर शहीद सुखजिंदर सिंह सरकारी हाई स्कूल गंडीविंड धंतल कर दिया गया है।
इससे पहले दीनानगर के शहीद मनिंदर सिंह के भाई लखवीश सिंह अत्तरी को भी पंजाब पुुलिस में स्पेशल केस के चलते बतौर कांस्टेबल भर्ती किया गया है। लखवीश सिंह के पिता सतपाल अत्री ने पंजाब सरकार से मांग की थी कि उनके बड़े बेटे मनिंदर सिंह की शहादत के बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नही है। उनका छोटा बेटा लखवीश सिंह सीआरपीएफ में तैनात था। इस बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह ने डीजीपी को इस केस में निजी दखल देखने के लिए कहा था। इसके चलते लखवीश अत्री की पंजाब पुलिस में तैनाती की गई है।
Trending Videos
नोटिफिकेशन के अनुसार दीनानगर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कों) का नाम बदल कर शहीद मनिंदर सिंह अत्तरी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) दीनानगर कर दिया गया है। मोगा के गांव घलेटी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम बदलकर शहीद जैमल सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घलेटी और जिला तरनतारन के सरकारी हाई स्कूल गंडीविंड धंतल का नाम बदल कर शहीद सुखजिंदर सिंह सरकारी हाई स्कूल गंडीविंड धंतल कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले दीनानगर के शहीद मनिंदर सिंह के भाई लखवीश सिंह अत्तरी को भी पंजाब पुुलिस में स्पेशल केस के चलते बतौर कांस्टेबल भर्ती किया गया है। लखवीश सिंह के पिता सतपाल अत्री ने पंजाब सरकार से मांग की थी कि उनके बड़े बेटे मनिंदर सिंह की शहादत के बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नही है। उनका छोटा बेटा लखवीश सिंह सीआरपीएफ में तैनात था। इस बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह ने डीजीपी को इस केस में निजी दखल देखने के लिए कहा था। इसके चलते लखवीश अत्री की पंजाब पुलिस में तैनाती की गई है।