{"_id":"668a5a256d6542e02d095568","slug":"bad-condition-road-of-village-saidon-nowshahra-hoshiarpur-people-protest-2024-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: खस्ताहाल सड़क पर भरा पानी और कीचड़, सैदों नौशहरा कल्याण समीति ने लगाए धान, प्रशासन का पुतला फूंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: खस्ताहाल सड़क पर भरा पानी और कीचड़, सैदों नौशहरा कल्याण समीति ने लगाए धान, प्रशासन का पुतला फूंका
संवाद न्यूज एजेंसी, सैदों नैशहरा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 07 Jul 2024 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के होशियारपुर के गांव सैदों नोशहरा की खस्ताहाल सड़क के विरोध में रविवार को लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने स्थानीय प्रशासन का पूतला फूंका और नारेबाजी भी की।

सड़क पर धान लगाते लोग।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के होशियारपुर के गांव सैदों नौशहरा के लोगों का गुस्सा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा। प्रशासन की नाकामी के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। दरअसल, गांव की खस्ताहाल सड़क की वजह से लोग गुस्से में है। इन दिनों हो रही बरसात की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। गांव की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं। सड़क को ठीक करने के लिए प्रशासन जहमत नहीं उठा रहा है।
इसके विरोध में गांव की कल्याण समिति ने बस स्टैंड सैदों नौशहरा पर गंदे पानी की समस्या और सड़कों की खराब हालत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने सड़क फैले कीचड़ में धान लगाए और स्थानीय प्रशासन का पुतला फूंक कर नारेबाजी भी की।
कल्याणा समीति के अध्यक्ष धरमिंदर सिंह कहा कि हाजीपुर से ठाकुरद्वारे तक सड़क की हालत बहुत खराब है। थोड़ी सी बारिश के बाद यह सड़क तलाब की तरफ बन जाती है। यह सड़क लगभग 35 गांवों को जोड़ती है और रोजाना हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसके अलावा बरसात के मौसम में सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में पानी जमा रहता है, जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने स्थानीय बीडीपीओ और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले पर ध्यान दिया जाए और गंदे पानी की निकासी और सड़क की मरम्मत की उचित व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर गांव सैदों नौशहरा से कुलदीप सिंह सूबेदार, तहिल सिंह सूबेदार, एडवोकेट राहुल बहल, महंगा सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखदयाल सिंह, प्रेम चंद, परमजीत सिंह, पंकज कुमार, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
इसके विरोध में गांव की कल्याण समिति ने बस स्टैंड सैदों नौशहरा पर गंदे पानी की समस्या और सड़कों की खराब हालत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने सड़क फैले कीचड़ में धान लगाए और स्थानीय प्रशासन का पुतला फूंक कर नारेबाजी भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्याणा समीति के अध्यक्ष धरमिंदर सिंह कहा कि हाजीपुर से ठाकुरद्वारे तक सड़क की हालत बहुत खराब है। थोड़ी सी बारिश के बाद यह सड़क तलाब की तरफ बन जाती है। यह सड़क लगभग 35 गांवों को जोड़ती है और रोजाना हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसके अलावा बरसात के मौसम में सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में पानी जमा रहता है, जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने स्थानीय बीडीपीओ और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले पर ध्यान दिया जाए और गंदे पानी की निकासी और सड़क की मरम्मत की उचित व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर गांव सैदों नौशहरा से कुलदीप सिंह सूबेदार, तहिल सिंह सूबेदार, एडवोकेट राहुल बहल, महंगा सिंह, गुरविंदर सिंह, सुखदयाल सिंह, प्रेम चंद, परमजीत सिंह, पंकज कुमार, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे।