{"_id":"6771160162df32c16208894d","slug":"case-registered-for-making-woman-obscene-video-viral-in-khadoor-sahib-2024-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: महिला को बेटे के दोस्त से हुआ प्यार... शादी का वादा कर बनाए संबंध, धोखेबाज ने वायरल किए अश्लील वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: महिला को बेटे के दोस्त से हुआ प्यार... शादी का वादा कर बनाए संबंध, धोखेबाज ने वायरल किए अश्लील वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, खडूर साहिब (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 29 Dec 2024 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार
एक महिला को बेटे के दोस्त से प्यार हो गया। बात दोनों की शादी तक पहुंच गई, लेकिन इससे पहले आरोपी ने महिला को धोखा दे दिया और उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

as crime
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बड़ी ही शर्मनाक घटना हुई है। पंजाब के खडूर साहिब में एक महिला को बेटे के दोस्त से प्यार हो गया। युवक ने महिला के साथ शादी का वादा किया था। ऐसे में उसने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। लेकिन बाद में आरोपी ने महिला के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। आरोपी की पहचना सैम मसीह के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी और एक अन्य महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया है। उसका एक बेटा भी है। आरोपी सैम मसीह उसके बेटे का दोस्त है। आरोपी उनके घर आता-जाता था। ऐसे में उसने महिला को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़ित महिला की ननद के साथ भी संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर सैम ने पीड़िता का अश्लील वीडियो विभिन्न ग्रुपों में वायरल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार महिला की शादी करीब 20 वर्ष पहले हुई थी। पति ने उसे छोड़ दिया और वह किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा। उसके बेटे को मिलने के लिए दोस्त सैम मसीह निवासी मिशन कंपाउंड अक्सर घर आता था। सैम मसीह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल पर उसके कई अश्लील वीडियो बनाए।
बाद में बेटी की ननद के साथ सैम मसीह ने संबंध बनाए। बेटी की ननद को जब पता चला कि सैम मसीह ने उसकी भाभी की मां के साथ ऐसा कोई वीडियो बनाया है तो उसने सैम मसीह से अपने मोबाइल पर मंगवाकर वीडियो कई ग्रुपों में शेयर कर दिए।
थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह विर्क ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मामले में एक महिला को भी नामजद किया गया है। अभी फिलहाल जांच चल रही है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।