{"_id":"694b524cd931a7792505460e","slug":"aap-changes-strategy-in-punjab-cm-bhagwant-mann-to-expand-rural-presence-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब में आप ने बदली रणनीति: गांवों में पैठ बढ़ाएंगे सीएम मान, जिप चुनाव में जीत से उत्साह से लबरेज है पार्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब में आप ने बदली रणनीति: गांवों में पैठ बढ़ाएंगे सीएम मान, जिप चुनाव में जीत से उत्साह से लबरेज है पार्टी
मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:09 AM IST
सार
पंजाब के ग्रामीण इलाकों में 1.36 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, यानी कुल मतदाताओं का करीब 63.55 प्रतिशत। लिहाजा इन मतदाताओं पर सभी दलों का फोकस रहता है। हाल ही में इन्हीं मतदाताओं पर केंद्रित चुनाव में सभी दलों ने खूब जोर लगाया।
विज्ञापन
भगवंत मान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप सामने आई। साल 2018 से 2025 तक पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में अपनी परफार्मेंस में खासा सुधार किया। अब पार्टी फरवरी 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले गांवों में अपनी बैठ और बढ़ाना चाहती है और इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोर्चा संभाल लिया है।
पंजाब के ग्रामीण इलाकों में 1.36 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, यानी कुल मतदाताओं का करीब 63.55 प्रतिशत। लिहाजा इन मतदाताओं पर सभी दलों का फोकस रहता है। हाल ही में इन्हीं मतदाताओं पर केंद्रित चुनाव में सभी दलों ने खूब जोर लगाया। जिला परिषद चुनाव की स्थिति देखें तो आप का जीत प्रतिशत 62.82 रहा। कांग्रेस का जीत प्रतिशत 17.87, शिअद का 13.26, भाजपा का 2.02, आजाद का 2.88 और बसपा का 0.86 प्रतिशत रहा। पंचायत समिति चुनाव में आप का जीत प्रतिशत 53.95 रहा जबकि कांग्रेस का 21.53, शिअद का 15.82, आजाद का 5.07, भाजपा का 2.57 व बसपा का 0.99 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इसमें कोई दो राय नहीं कि आम आदमी पार्टी ने इन चुनाव में अपेक्षाकृत बढि़या प्रदर्शन किया है मगर पार्टी सूत्र बताते हैं कि आप को ज्यादा वोट प्रतिशत के साथ इन चुनाव में इससे बड़ी जीत की उम्मीद थी। खैर, इन चुनाव ने आप को यह बल जरूर दिया कि उनकी सियासी जमीन गांवों में मजबूत हो रही है। गांवों में इसी पैठ को बढ़ाने के लिए अब आप ने अपनी रणनीति बदली है। इसके तहत सीएम अब गांवों में संवाद की मुहिम तेज करेंगे।
Trending Videos
पंजाब के ग्रामीण इलाकों में 1.36 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, यानी कुल मतदाताओं का करीब 63.55 प्रतिशत। लिहाजा इन मतदाताओं पर सभी दलों का फोकस रहता है। हाल ही में इन्हीं मतदाताओं पर केंद्रित चुनाव में सभी दलों ने खूब जोर लगाया। जिला परिषद चुनाव की स्थिति देखें तो आप का जीत प्रतिशत 62.82 रहा। कांग्रेस का जीत प्रतिशत 17.87, शिअद का 13.26, भाजपा का 2.02, आजाद का 2.88 और बसपा का 0.86 प्रतिशत रहा। पंचायत समिति चुनाव में आप का जीत प्रतिशत 53.95 रहा जबकि कांग्रेस का 21.53, शिअद का 15.82, आजाद का 5.07, भाजपा का 2.57 व बसपा का 0.99 प्रतिशत दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कोई दो राय नहीं कि आम आदमी पार्टी ने इन चुनाव में अपेक्षाकृत बढि़या प्रदर्शन किया है मगर पार्टी सूत्र बताते हैं कि आप को ज्यादा वोट प्रतिशत के साथ इन चुनाव में इससे बड़ी जीत की उम्मीद थी। खैर, इन चुनाव ने आप को यह बल जरूर दिया कि उनकी सियासी जमीन गांवों में मजबूत हो रही है। गांवों में इसी पैठ को बढ़ाने के लिए अब आप ने अपनी रणनीति बदली है। इसके तहत सीएम अब गांवों में संवाद की मुहिम तेज करेंगे।