{"_id":"694e31821e519fa1870b62aa","slug":"aap-govt-is-preparing-to-increase-wages-and-mobile-allowance-of-anganwadi-workers-in-punjab-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: आंगनबाड़ी वर्करों को नए साल का तोहफा, बढ़ेगा वेतन और मोबाइल भत्ते में भी इजाफा; इमरजेंसी लीव का लाभ भी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: आंगनबाड़ी वर्करों को नए साल का तोहफा, बढ़ेगा वेतन और मोबाइल भत्ते में भी इजाफा; इमरजेंसी लीव का लाभ भी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
पंजाब की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए साल का तोहफा मिल सकता है। सरकार की तरफ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मेहनताना (वेतन) और मोबाइल भत्ता बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए अधिकारियों की अहम बैठक भी हुई है।
विज्ञापन
आंगनबाड़ी वर्कर।
- फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में आंगनबाड़ी वर्करों का मेहनताना और मोबाइल भत्ता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। वर्करों को एक महीने की इमरजेंसी लीव का लाभ भी मिल सकता है जबकि मूल काम के अलावा वर्करों से कोई अतिरिक्त काम भी नहीं लिया जाएगा। पंजाब सरकार के अफसरों के साथ आंगनबाड़ी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान यह सहमति बनी है।
Trending Videos
सर्व आंगनबाड़ी यूनियन पंजाब की अध्यक्ष बरिंदरजीत कौर छीना के नेतृत्व में हरप्रीत कौर, कंवलजीत कौर, गुरजिंदर कौर समेत अन्य का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में विभिन्न अफसरों से मिला। इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। वर्करों ने अफसरों से आग्रह किया कि सुपरवाइजर की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता देखी जाए और 10वीं व बीए दोनों कैटेगरी में किसी को नजरअंदाज न किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मेहनताना व मोबाइल भत्ता दोगुना करने के मुद्दे पर सहमति बनी। मोबाइल भत्ता 2000 से 4000 रुपये करने की सिफारिश की गई। एडिशनल चार्ज वाली वर्कर को नए साल में मोबाइल भत्ते और सीबीई का पैसा दिया जाएगा। अफसरों ने वर्करों को बताया कि विभाग ने डीपीओ को हर सेंटर पर फर्नीचर के लिए 10 हजार रुपये जारी कर दिए हैं।
अफसरों ने बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है कि इमरजेंसी लीव के तहत 20 छुट्टियों के अलावा पेड लीव के इंक्रीमेंट में कोई कमी न की जाए। इस दौरान एक महीने की इमरजेंसी लीव पर सहमति जताई गई। सीबीई में कटौती पर अफसरों ने इस बाबत केंद्र सरकार से बात करने का आश्वासन दिया।