घना कोहरा बना काल: धुंध की वजह से एंबुलेंस का एक्सीडेंट, पंजाब पुलिस के एडिशनल SHO की मौत
पंजाब इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। इस वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं। गुरदासपुर में घनी धुंध की वजह से एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एडिशनल एसएचओ की मौत हो गई।
विस्तार
पंजाब में घनी धुंध की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरदासपुर जिले में घनी धुंध के कारण भीषण सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के अधिकारी की मौत हो गई। गुरदासपुर के थाना धारीवाल के एडिशनल एसएचओ सुलखन राम की हादसे में जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब सुलखन राम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के अमृतसर ले जाया जा रहा था। दुर्घटना धारीवाल के गांव सोहल के पास नेशनल हाइवे पर हुई जहां घनी धुंध के कारण एंबुलेंस सड़क पर नियंत्रण खो बैठी।
सुलखन राम अपने नियमित ड्यूटी में तैनात थे, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अमृतसर भेजा गया। रास्ते में घनी धुंध के कारण एंबुलेंस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में सुलखन राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वहीं, एंबुलेंस चालक भी गंभीर रूप से घायल है।
डीएसपी धारीवाल कुलवंत सिंह मान ने बताया कि सुलखन राम की तबीयत थाना परिसर में ही बिगड़ी थी, जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया था। यह हादसा घनी धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण हुआ।
छोटा हाथी की टक्कर से बिजली बोर्ड के लाइनमैन की मौत
जलालाबाद के सीमावर्ती गांव ढंडी कदीम के निकट एक सड़क दुर्घटना में बिजली बोर्ड में तैनात लाइनमैन गुरमेज सिंह की मौत हो गई। यह हादसा 17 दिसंबर को उस समय हुआ जब गुरमेज सिंह अपने भाई के बच्चों को लेने के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने ओवरटेक करते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद छोटा हाथी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक के भाई मंगल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गुरमेज सिंह को गंभीर चोटें आईं और उन्हें पहले जलालाबाद सिविल अस्पताल फिर फरीदकोट मेडिकल कॉलेज और अंत में श्री मुक्तसर साहिब के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगल सिंह के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सतनाम दास ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश जारी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।