{"_id":"694546f9c8b274e2ae049dfa","slug":"29-year-old-woman-died-after-an-e-rickshaw-overturned-in-tarn-taran-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"तरनतारन में युवती की मौत: दवा लेकर लौट रही थी रमनदीप कौर, ई-रिक्शा पलटा... नीचे दबने से चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तरनतारन में युवती की मौत: दवा लेकर लौट रही थी रमनदीप कौर, ई-रिक्शा पलटा... नीचे दबने से चली गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, तरनतारन (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:07 PM IST
सार
तरनतारन में एक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वीरवार शाम को दवा लेकर घर लौटते समय उसकी ई-रिक्शा पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
विज्ञापन
Accident
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
तरनतारन में एक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वीरवार शाम को दवा लेकर घर लौटते समय उसकी ई-रिक्शा पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह घटना तरनतारन के सरहाली रोड स्थित सिग्मा स्कैन सेंटर के पास हुई। मृतका रोडूपुरा मोहल्ला निवासी हरदीप सिंह की बेटी रमनदीप कौर थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रमनदीप कौर शुक्रवार शाम को डॉक्टर से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में पलट गया। हादसे में रमनदीप कौर ई-रिक्शा के नीचे दब गई। उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी थाना तरनतारन की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सिटी सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए आगे की जांच जारी रखी है।