{"_id":"69721c88df4b843b800a7cf0","slug":"army-jawan-from-himachal-pradesh-killed-in-hit-by-truck-in-hoshiarpur-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Accident: जेएंडके नंबर के ट्रक की टक्कर से सेना के जवान की मौत, हिमाचल का रहने वाला था दिनेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Accident: जेएंडके नंबर के ट्रक की टक्कर से सेना के जवान की मौत, हिमाचल का रहने वाला था दिनेश
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 22 Jan 2026 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के होशियारपुर में जेएंडके नंबर के ट्रक की टक्कर से सैन्य जवान की मौत हो गई। मृतक जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर के मुकेरियां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में सेना में तैनात जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो आर्मी कैंट उच्ची बसी स्थित फायर ब्रिगेड यूनिट में कार्यरत था। मृतक दिनेश कुमार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।
Trending Videos
शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार निवासी गांव बरनाली (हिमाचल प्रदेश) ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी की सुबह उसका भाई दिनेश कुमार मोटरसाइकिल नंबर एचपी-36-एप-6574 पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। प्रदीप कुमार भी दूसरी मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आ रहा था। जैसे ही वे एसपीएन कॉलेज, आर्मी ग्राउंड के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक नंबर जेके-02-एएन-8703 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिनेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिनेश सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फाजिल्का में खड़ी ट्राली से टकराई कार, युवक की मौत
फाजिल्का जिले के गांव जोड़ की अंधेवाली के नजदीक खड़ी ट्राली से कार की टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग ढाणी से गांव को जा रहे थे। सभी कार सवार घायलों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक जगसीर सिंह को मृत घोषित दिया, जबकि बाकियों का उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
चरण सिंह ने बताया कि उक्त लोग कार पर एक ही परिवार के पांच लोग गांव जोड़की अंधेवाली को वापिस आ रहे थे कि गांव के पास फुमन सिंह की ढाणी के नजदीक कार की खड़ी ट्राली के साथ टक्कर हो गई। इस दौरान कार सवार सभी लोग घायल हो गए। हालांकि हादसे में परिवार के एक व्यक्ति जगसीर सिंह (35 वर्षीय) की मौत हो गई। जबकि चार घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।