{"_id":"6909ec404529d3b6eb0b8056","slug":"army-soldier-from-barnala-martyred-in-budgam-srinagar-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब का जवान बलिदान: श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहादत, 13 साल पहले सिख रेजिमेंट में भर्ती हुआ था जगसीर सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब का जवान बलिदान: श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहादत, 13 साल पहले सिख रेजिमेंट में भर्ती हुआ था जगसीर सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 04 Nov 2025 05:36 PM IST
सार
पंजाब का सैन्य जवान श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गया। बरनाला जिले के गांव ठुल्लीवाल जवान जगसीर सिंह (35) पुत्र सुखदेव सिंह सिख रेजिमेंट मदर यूनिट 27 में बतौर नायक के पद पर तैनात था।
विज्ञापन
सैन्य जवान जगसीर सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान पंजाब का जवान बलिदान हो गया। बरनाला जिले के गांव ठुल्लीवाल का सैन्य जवान श्रीनगर के बडगाम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। जवान जगसीर सिंह (35) पुत्र सुखदेव सिंह सिख रेजिमेंट मदर यूनिट 27 में बतौर नायक के पद पर तैनात था।
Trending Videos
जगसीर के परिवार को सोमवार रात को उसके बलिदान की सूचना मिली। जवान जगसीर सिंह किसान परिवार से संबंध रखता था और दो बहनों का इकलौता भाई था। जगसीर की शादी 2015 में हुई थी। वह 10 साल के बच्चे का पिता था। परिवार को जैसे ही यह दुखद सूचना मिली तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिदानी जगसीर सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव ठुल्लीवाल पहुंचेगा। गांव के सरकारी स्कूल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि सैन्य जवान जगसीर सिंह 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2012 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। मार्च 2026 में जगसीर सेवानिवृत्त होना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया।