{"_id":"6925712a382d307684034c06","slug":"barnala-sports-and-social-welfare-club-felicitated-sukhjeet-kaur-who-won-gold-medal-in-air-shooting-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरनाला की बेटी का कमाल: एयर शूटिंग में देश के लिए जीता गोल्ड मेडल, सुखजीत कौर ने बताया क्या है अगला टारगेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरनाला की बेटी का कमाल: एयर शूटिंग में देश के लिए जीता गोल्ड मेडल, सुखजीत कौर ने बताया क्या है अगला टारगेट
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
पंजाब के बरनाला की बेटी ने विदेशी धरती में परचम लहराया है। इंडोनेशिया के बाली में हुई बाली ओपन एयर शूटिंग चैंपियनशिप में पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने वाली सुखजीत कौर नौंवी की छात्रा है।
विज्ञापन
सुखजीत कौर को सम्मानित किया गया।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बरनाला की बेटी ने विदेशी धरती में परचम लहराया है। इंडोनेशिया के बाली में हुई बाली ओपन एयर शूटिंग चैंपियनशिप में पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने वाली सुखजीत कौर नौंवी की छात्रा है। मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली सुखजीत कौर को बरनाला स्पोर्ट्स एन्ड सोशल वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष विनोद शर्मा और टीम द्वारा सनमान किया।
Trending Videos
उन्होंने बताया 9 सदस्यीय भारतीय टीम को रिम फायर एंड राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लीड किया था। यह टीम वर्ल्ड रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग फेडरेशन से जुड़ी थी। इस प्रतियोगिता में भारत की तीन लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 12 से 14 आयु वर्ग में पंजाब के बरनाला की सुखजीत कौर ने 673/750 स्कोर कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर सुखजीत ने कहा कि इस प्राप्ति के लिए वह बहुत खुश है पर वह और भी मेहनत करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुखजीत कौर के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पहले बेल्जियम में खेल कर आई है। अब उनका स्वीडन का वीजा आया हुआ था, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। वैपन खरीदने से लेकर कोच की फीस व विदेश आने जाने का खर्चा उन्हें खुद उठाना पड़ता है। नाबालिग होने के कारण उन्हें भी सुखजीत के साथ जाना पड़ता है। दो टिकटों का खर्चा करने में असमर्थ होने के कारण उन्हें स्वीडन का टूर रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा गर्व है, पर सरकार की अनदेखी से निराश भी है। अगर सरकार उनकी बेटी की मदद करे तो वह देश का नाम पूरे विश्व मे रोशन करेगी। इस मौके पर सुखजीत कौर की माता वीरपाल कौर, बहन गुरकिरण कौर भी उपस्थित थी।