{"_id":"6925704c3da309a2c00a9d2b","slug":"army-truck-and-car-collide-on-jalandhar-pathankot-highway-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"आर्मी ट्रक और कार में भीषण टक्कर: सैन्य वाहन में सवार थे सेना के जवान, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आर्मी ट्रक और कार में भीषण टक्कर: सैन्य वाहन में सवार थे सेना के जवान, जालंधर-पठानकोट हाईवे पर लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:31 PM IST
सार
जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आर्मी ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। सैन्य वाहन में सेना के जवान सवार थे। हादसे के बाद वहां ट्रैफिक जाम लग गया।
विज्ञापन
बीच सड़क पर पलटा सेना का ट्रक।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के जालंधर में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। पठानकोट चौक के पास आर्मी ट्रक और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आर्मी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया, जबकि कार भी डिवाइडर पर जाकर उलट गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि आर्मी के सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
इस घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर रोड सेफ्टी फोर्स ने हाइड्रेंट की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, आर्मी ट्रक पठानकोट से जवानों को लेकर इलाहाबाद जा रहा था और कार सवार दवाई लेकर दसूहा की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। थाना 8 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।