{"_id":"679dda2da14bf188c60c1324","slug":"budget-2025-punjab-will-benefit-from-increase-in-seats-in-medical-colleges-2025-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ने से पंजाब को होगा फायदा, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा सूबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ने से पंजाब को होगा फायदा, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा सूबा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 01 Feb 2025 01:54 PM IST
सार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से हाल ही में संसद में एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसके अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों के स्वीकृत पद 586 है, जबकि सिर्फ 411 डॉक्टर काम कर रहे हैं। इस तरह 175 पद खाली पड़े हैं।
विज्ञापन
Union Budget 2025
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से शनिवार को आम बजट पेश किया गया। बजट में अगले पांच सालों में 75 हजार मेडिकल सीटें जोड़ने का एलान किया गया है।
Trending Videos
पंजाब में डॉक्टरों की भारी कमी है। प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों पर 29 प्रतिशत सीटें खाली पड़ी है, जिसके चलते सीटें बढ़ने से पंजाब को काफी फायदा होगा।
पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने बताया कि पंजाब में विशेषज्ञों डॉक्टरों की काफी कमी है। मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की जो घोषणा की गई है, उसका अधिकतम लाभ प्रदेश को दिया जाना चाहिए, ताकि डॉक्टरों पर काम का बोझा कम हो सके। साथ ही मरीजों को भी सही इलाज मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से हाल ही में संसद में एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसके अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों के स्वीकृत पद 586 है, जबकि सिर्फ 411 डॉक्टर काम कर रहे हैं। इस तरह 175 पद खाली पड़े हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 336 डॉक्टरों की जरुरत है, जबकि स्वीकृत सिर्फ 298 पद है। इन केंद्रों पर सिर्फ 55 विशेषज्ञ डॉक्टर ही काम कर रहे हैं। इस तरह 281 डॉक्टरों की कमी है।