{"_id":"693960e219cf15eb880831b4","slug":"14-year-old-girl-was-murdered-in-jalalabad-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"14 साल के बच्चे की हत्या:पड़ोसी के घर खेलने गया था हरप्रीत, परिवार ने रातभर ढूंढा, अगले दिन बोरी में मिली लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
14 साल के बच्चे की हत्या:पड़ोसी के घर खेलने गया था हरप्रीत, परिवार ने रातभर ढूंढा, अगले दिन बोरी में मिली लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, जलालाबाद (फिरोजपुर)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:42 PM IST
सार
घर से पड़ोसी के घर खेलने गए 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा दिन में खेलने गया था लेकिन रात को घर नहीं लौटा और परिवार रातभर उसे ढूंढता रहा। अगले बच्चे का शव झाड़ियों में बोरी में मिला। घटना पंजाब के जलालाबाद की है।
विज्ञापन
मृतक बच्चे की फाइल फोटो और झाड़ियों में मिली बोरी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के जलालाबाद के फाजिल्का-मलोट मुख्य मार्ग पर मंडी अरनी वाला शेख सुभान में 14 साल के बच्चे की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। बच्चा मंगलवार से लापता था और बुधवार को उसकी लाश झाड़ियों में एक प्लास्टिक की बोरी में मिली। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। हरप्रीत के पिता सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके लड़के की हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले में दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान जसकरण उर्फ करण (21) और जतिन उर्फ जतिंदर (19) निवासी अरनी वाला के तौर पर हुई है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि हरप्रीत मंगलवार को 11 बजे खेलने के लिए पड़ोसियों के घर गया था। कुछ समय बाद पड़ोसी का बेटा उनके घर हरप्रीत की साइकिल लेकर आया और कहा कि हरप्रीत खेलने गया है। काफी समय जब जब हरप्रीत घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। काफी देर तक हरप्रीत नहीं मिला तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता सुखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह वह लोगों के साथ बेटे की तलाश करते हुए पिंड बाम जाने वाले कच्चे रास्ते से होकर आरोपी जसकरण सिंह उर्फ करण के खेतों पर पहुंचे। खेत के साथ लगती झाड़ियों में उन्हें एक बोरी नजर आई। जब उसे खोला गया तो उसमें हरप्रीत सिंह की लाश थी। उसके सिर, चेहरे, गले और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले पर दो चुन्नियां लपेटी हुई थीं। हरप्रीत के गले से चांदी की चेन भी गायब थी।
सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि जसकरण सिंह उर्फ करण, जतिन कुमार उर्फ जतिंदर उर्फ माणू और तीसरा आरोपी नाबालिग है, यह तीनों नशे के आदी हैं और उन्होंने हरप्रीत की चांदी की चेन लूटने की नीयत से उसे अपने पास बुलाया, फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को बोरी में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बच्चे के शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
थाना अरनीवाला के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी कि तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जसकरण उर्फ करण और जतिन उर्फ जतिंदर का हरप्रीत के साथ खेलते हुए किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश में उन्होंने हरप्रीत की हत्या कर दी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि आरोपियों ने कैसे हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।