सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   man from Pathankot was asked for ransom of Rs 20 lakh threatened in name of gangster Harry Chadha

'20 लाख दे वरना गोली मार देंगे': पठानकोट के शख्स से मांगी फिरौती, गैंगस्टर हैरी चड्ढा का नाम लेकर धमकाया

संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 10 Dec 2025 04:34 PM IST
सार

पठानकोट के प्रॉपर्टी कारोबारी से 20 लाख की फिरौती मांगी गई है। पीड़ित को फोन कर जान से मारने की धमकी भी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर हैरी चड्ढा गैंग का सदस्य बताया। 

विज्ञापन
man from Pathankot was asked for ransom of Rs 20 lakh threatened in name of gangster Harry Chadha
जानकारी देता पीड़ित। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में गैंगस्टरों की तरफ से लोगों को फिरौती की मांग को लेकर धमकी भरे फोन कॉल्स का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला पठानकोट का है। यहां प्रॉपर्टी का काम करने वाले एक शख्स को गैंगस्टर हैरी चड्ढा ग्रुप की तरफ से धमकी भरा फोन आया है। धमकी देने वाले ने लाखों रुपये की फिरौती की मांग की है। पीड़ित ने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 2 में शिकायत दी है। 

Trending Videos


पीड़ित राज कुमार उर्फ राजू निवासी नत्थू नगर ढांगू रोड ने बताया कि 4 दिसंबर को उसे अज्ञात व्यक्ति का विदेशी नंबर से फोन आया और कहने लगे हैलो राजू बोल रहा है। जब पीड़ित ने हां में जवाब दिया तो उसने कहा कि हमें तुमसे 20 लाख रुपये और महीने की अलग से सेटलमेंट चाहिए। राजू ने उसे साफ मना कर दिया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है। इस पर आरोपी ने कहा कि तुम्हें गोलियां भी मरवाएंगे और पैसे भी लेंगे। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर हैरी चड्ढा गैंग का सदस्य बताया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एसएचओ के सामने मांगी फिरौती
पीड़ित राजू का कहना है कि 8 दिसंबर को जब वह पुलिस स्टेशन आया तो वहां थाना प्रभारी के सामने भी उसे विदेशी नंबर से उसी शख्स का फोन आया और फिरौती की मांग करने लगा। राजू प्रॉपर्टी का काम करता है और उसे संदेह है कि कुछ दिन पहले उसके पास चूचा नाम का एक युवक आया था। हो सकता है वही खुद को गैंगस्टर हैरी चड्ढा गैंग का सदस्य बता कर फिरौती के लिए धमकी दे रहा है। 

फोन मत काट, तेरे लिए अच्छा नहीं होगा
पीड़ित राजू ने धमकी देने वाले शख्स की ऑडियो रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल की तो उसमें धमकी देने वाला कहता है कि फोन मत काट, तेरे लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि बटाला शहर में जो मर्डर हुए हैं वे भी मैंने ही करवाए हैं। अब तुम घर से बाहर निकलो तुम्हें खुद ही पता चल जाएगा और गोलियां भी मरवा देंगे। वहीं, पुलिस प्रशासन ने पीड़ित राजू को सुरक्षा मुहैया करवा दी है और धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस कर पुलिस आरोपी का पता लगा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed