{"_id":"6939448af3e26fd9e0095506","slug":"uncle-opens-fire-over-land-division-nephew-killed-on-the-spot-brother-seriously-injured-morena-news-c-1-1-noi1227-3719492-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: जमीन बंटवारे को लेकर चाचा ने बरसाई गोलियां, भतीजे की मौके पर मौत, भाई गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: जमीन बंटवारे को लेकर चाचा ने बरसाई गोलियां, भतीजे की मौके पर मौत, भाई गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र के बैंडा गांव में जमीन बंटवारे के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। चाचा ने घात लगाकर भाई और भतीजे पर गोली चलाई। भतीजे की मौके पर मौत, भाई गंभीर घायल। पुलिस ने सात आरोपियों पर हत्या व प्रयास का केस दर्ज कर तलाश शुरू की।
विज्ञापन
मृतक ओमप्रकाश गुर्जर
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के बैंडा गांव में बुधवार सुबह पारिवारिक बंटवारे के विवाद में चाचा ने अपने ही भाई और भतीजे को गोली मार दी। इस गोलीबारी में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Trending Videos
बैंडा गांव निवासी दशरथ गुर्जर का अपने ही भाई बाला गुर्जर से जमीन बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार को दशरथ अपने बेटे ओमप्रकाश गुर्जर के साथ बाइक से टेकरी चौराहे से गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में संता की तिवारी के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपी बाला गुर्जर ने अपने छह साथियों के साथ उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों की मौत; कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर
इस गोलीबारी में भतीजे ओमप्रकाश गुर्जर को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक के पिता दशरथ गुर्जर के हाथ में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाला गुर्जर ने अपने पिता और अन्य भाइयों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी और मौका मिलते ही रास्ते में घेरकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैंडा गांव में जमीनी विवाद पर भाई-भतीजे को गोली मारी है, जिसमें भतीजे की मौत हो गई है और भाई गंभीर घायल है।आरोपी भी एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X