{"_id":"693896f9a50b4ec32d00a4bf","slug":"igrs-bareilly-range-again-comes-first-in-uttar-pradesh-bareilly-news-c-4-vns1074-783193-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईजीआरएस: यूपी में बरेली रेंज फिर आया अव्वल, मंडल के तीन जिले पहले स्थान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईजीआरएस: यूपी में बरेली रेंज फिर आया अव्वल, मंडल के तीन जिले पहले स्थान पर
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:58 PM IST
सार
आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली रेंज ने प्रदेश में फिर पहला स्थान प्राप्त किया है। मंडल के तीन जिले बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर संयुक्त रूप से अव्वल आए हैं। वहीं बरेली जिले के सभी थानों को शत-प्रतिशत अंक मिले हैं।
विज्ञापन
डीआईजी अजय कुमार साहनी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली परिक्षेत्र को एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त मिला है। बरेली रेंज के तीन जिलों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान पाया है। डीआईजी ने संबंधित स्टाफ व जिलों की टीम को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने की घोषणा की है।
Trending Videos
डीआईजी बरेली रेंज अजय कुमार साहनी ने बताया कि जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर शासन ने नवंबर माह की रैंकिंग जारी की है। इसमें बरेली रेंज ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पाया है तो जिला बरेली को 53वां स्थान प्राप्त हुआ है। रेंज के कुल 87 थानों को भी संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
बरेली में सभी थानों को मिले शत-प्रतिशत अंक
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नवंबर की थानावार रैंक में जिले के 29 थानों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। मूल्यांकन में फतेहगंज पूर्वी, सीबीगंज, मीरगंज, क्योलडिया, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, कोतवाली, भुता, नबावगंज, हाफिजगंज, शाही, कैंट, भमोरा, विशारतगंज, बहेडी़, बारादरी, फतेहगंज पश्चिमी, इज्जतनगर, शीशगढ़, अलीगंज, सिरौली, सुभाषनगर, आंवला, भोजीपुरा, किला, देवरनियां, प्रेमनगर, शेरगढ़ और महिला थाने ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। बताया कि मूल्यांकन प्रणाली में विवेचना निस्तारण, शिकायत समाधान, स्वच्छता आदि पैमाने पर थानावार अंक दिए जाते हैं जिसके आधार पर थानों की रैंक बनती है।