{"_id":"6939604ad396b589fd09fc53","slug":"vehicles-parked-on-the-roadside-in-the-market-will-be-fined-sdm-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116162-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाजार में सड़क किनारे खड़े वाहनों का किया जाएगा चालान : एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाजार में सड़क किनारे खड़े वाहनों का किया जाएगा चालान : एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम लगने की समस्या को लेकर बाजार का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
लंबगांव (टिहरी)। एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर सिंह ने लंबगांव बाजार में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर पुलिस, लोनिवि, नगर पंचायत, टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने पुलिस को बेवजह सड़कों पर खड़े वाहनों का चालान करने को कहा।
एसडीएम सिंह ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कहा बाजार में कोई भी वाहन बिना प्वाइंट के खड़ा न रहे।वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थानों पर खड़ा रहने की व्यवस्था करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने व्यापारियों से भी अपने निजी वाहनों को बाजार के आसपास खड़ा न करें।
लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार के आसपास की सड़क पर पड़े मलबे, निर्माण सामग्री को तत्काल हटाएं। नगर पंचायत से सफाई रखने को कहा गया। व्यापारियों को मुख्य सड़क की नाली से बाहर दुकान न लगाने, सामान न फैलाने के निर्देश दिए। कहा कि नगर पंचायत इसके लिए नाली से बाहर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को नाेटिस जारी कर चालान करें।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़, तहसीलदार आनंदपाल, ईओ राजेंद्र सजवाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार, कोषाध्यक्ष अमन राणा, लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश भट्ट, सभासद गिरीश रावत, मनीषा बिष्ट, मुकेश रावत, रणवीर रावत, विजय रावत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
लंबगांव (टिहरी)। एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर सिंह ने लंबगांव बाजार में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर पुलिस, लोनिवि, नगर पंचायत, टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने पुलिस को बेवजह सड़कों पर खड़े वाहनों का चालान करने को कहा।
एसडीएम सिंह ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। कहा बाजार में कोई भी वाहन बिना प्वाइंट के खड़ा न रहे।वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थानों पर खड़ा रहने की व्यवस्था करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने व्यापारियों से भी अपने निजी वाहनों को बाजार के आसपास खड़ा न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार के आसपास की सड़क पर पड़े मलबे, निर्माण सामग्री को तत्काल हटाएं। नगर पंचायत से सफाई रखने को कहा गया। व्यापारियों को मुख्य सड़क की नाली से बाहर दुकान न लगाने, सामान न फैलाने के निर्देश दिए। कहा कि नगर पंचायत इसके लिए नाली से बाहर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को नाेटिस जारी कर चालान करें।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़, तहसीलदार आनंदपाल, ईओ राजेंद्र सजवाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पंवार, कोषाध्यक्ष अमन राणा, लोनिवि के सहायक अभियंता सतीश भट्ट, सभासद गिरीश रावत, मनीषा बिष्ट, मुकेश रावत, रणवीर रावत, विजय रावत आदि मौजूद रहे।