{"_id":"6938273aa2665ff1220fcaf7","slug":"the-handball-final-was-won-by-the-31st-battalion-and-the-basketball-final-was-won-by-the-irb-tehri-news-c-50-1-nth1001-116152-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: हैंडबाल 31वीं वाहिनी और बास्केटबाल का फाइनल मुकाबला आईआरबी ने जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: हैंडबाल 31वीं वाहिनी और बास्केटबाल का फाइनल मुकाबला आईआरबी ने जीता
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर किया गया सम्मानित
नरेंद्रनगर (टिहरी)। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में प्रादेशिक अंतर जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 31वीं वाहिनी पीएससी ने जीता। बास्केटबाल का खिताब आईआरबी द्वितीय टीम ने अपने नाम किया।
पीटीसी नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय अंतर जनपदीय खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के संपन्न हो गई। हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नैनीताल और 31 पीएससी वाहिनी की टीमों के खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पीएसी वाहिनी की टीम ने 20-10 के अंकों से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम कर की।
वहीं बास्केटबाल का फाइनल मुकाबला आईआरबी द्वितीय और पीएससी की 46वीं वाहिनी की टीमों के बीच खेला गया। आईआरबी की टीम ने 49-28 के अंकों से बास्केटबाल का फाइनल मैच जीत लिया। इससे पूर्व पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अपर पुलिस अधीक्षक / उपनिदेशक प्रकाश चंद्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट भूपेश नौटियाल, सहायक सेना नायक एसडीआरएफ सुशील रावत, सीओ अस्मिता ममंगाई, अखिलेश कुमार, अर्जुन सिंह, निर्मला राणा, केदार सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, देवेंद्र नेगी, पंकज बिष्ट आदि मौजूद थे।
Trending Videos
नरेंद्रनगर (टिहरी)। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में प्रादेशिक अंतर जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 31वीं वाहिनी पीएससी ने जीता। बास्केटबाल का खिताब आईआरबी द्वितीय टीम ने अपने नाम किया।
पीटीसी नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय अंतर जनपदीय खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के संपन्न हो गई। हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नैनीताल और 31 पीएससी वाहिनी की टीमों के खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पीएसी वाहिनी की टीम ने 20-10 के अंकों से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम कर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बास्केटबाल का फाइनल मुकाबला आईआरबी द्वितीय और पीएससी की 46वीं वाहिनी की टीमों के बीच खेला गया। आईआरबी की टीम ने 49-28 के अंकों से बास्केटबाल का फाइनल मैच जीत लिया। इससे पूर्व पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अपर पुलिस अधीक्षक / उपनिदेशक प्रकाश चंद्र ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट भूपेश नौटियाल, सहायक सेना नायक एसडीआरएफ सुशील रावत, सीओ अस्मिता ममंगाई, अखिलेश कुमार, अर्जुन सिंह, निर्मला राणा, केदार सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, देवेंद्र नेगी, पंकज बिष्ट आदि मौजूद थे।