{"_id":"693827732ea63b6a83078fd0","slug":"the-villagers-raised-slogans-demanding-that-their-demands-be-addressed-tehri-news-c-50-1-nth1001-116154-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: ग्रामीणों ने नारेबाजी कर मांगों के समाधान करने की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: ग्रामीणों ने नारेबाजी कर मांगों के समाधान करने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनबाग (टिहरी)। लखवाड़ बांध प्रभावितों का मुआवजा, रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर 47वें दिन धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर शीघ्र सभी मांगों के समाधान की मांग उठाई।
लखवाड़ बांध प्रभावित संघर्ष समिति से जुडे सुरेश रावत ने कहा कि बांध प्रभावित लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर कड़के की ठंड में धरने पर बैठे हैं। शासन-प्रशासन और परियोजना के कार्य में लगी कंपनी के अधिकारी ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहे हैं। मांगें पूरी न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना है।
कहा कि शीघ्र ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, ग्रामीण आंदोलन को उग्र करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी जब ग्रामीणों की मांगों पूरी नहीं हो जाती ग्रामीण परियोजना का कार्य भी शुरू नहीं होने देंगे। धरने पर बैठने वालों में धीरज रावत, आनंद तोमर, संदीप तोमर, अनिल पंवार, दयाल तोमर, मदन पंवार, शेर सिंह, राजेंद्र तोमर, कपिल तोमर, अजवीर रावत, सचिन तोमर, शूरवीर सिंह, ऋषभ रावत, प्रदीप रावत, सोबत सिंह, राजेंद्र तोमर आदि मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
लखवाड़ बांध प्रभावित संघर्ष समिति से जुडे सुरेश रावत ने कहा कि बांध प्रभावित लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर कड़के की ठंड में धरने पर बैठे हैं। शासन-प्रशासन और परियोजना के कार्य में लगी कंपनी के अधिकारी ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहे हैं। मांगें पूरी न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि शीघ्र ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, ग्रामीण आंदोलन को उग्र करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी जब ग्रामीणों की मांगों पूरी नहीं हो जाती ग्रामीण परियोजना का कार्य भी शुरू नहीं होने देंगे। धरने पर बैठने वालों में धीरज रावत, आनंद तोमर, संदीप तोमर, अनिल पंवार, दयाल तोमर, मदन पंवार, शेर सिंह, राजेंद्र तोमर, कपिल तोमर, अजवीर रावत, सचिन तोमर, शूरवीर सिंह, ऋषभ रावत, प्रदीप रावत, सोबत सिंह, राजेंद्र तोमर आदि मौजूद थे। संवाद