{"_id":"693882b7167e9e0366008eeb","slug":"crime-news-saharanpur-news-c-26-1-smrt1048-155293-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: बदमाशों ने अब हरियाणा नहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बनाया ठिकाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: बदमाशों ने अब हरियाणा नहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बनाया ठिकाना
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले के शातिर बदमाश अब हरियाणा के साथ दक्षिण भारत के राज्यों को ठिकाना बनाने के साथ अपराध भी करते हैं। वे यहां अपराध करने के बाद वहां भाग जाते थे और वहां अपराध करने के बाद यहां आकर छिपते रहे हैं।
शामली पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के बारे में इसका खुलासा किया है। कांधला पुलिस के साथ 18 अक्तूबर को मुठभेड़ में मारा गया बदमाश एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नफीस ने दक्षिण भारत के राज्यों में ठिकाना बनाया था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि वह उन राज्यों में अपराध करता था और वहीं पर छिप जाता था। जब वह मुकदमे में वांछित हो जाता था तो वहां की पुलिस से बचने के लिए शामली आ जाता था। शामली पुलिस से बचने के लिए हरियाणा भाग जाता था। आठ दिन पहले झिंझाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया मिथुन बावारिया चेन्नई, कोलकाता आदि राज्यों में अपराध करने में सक्रिय रहा। वह यहां अपराध करने के बाद वहां भाग जाता था और वहां अपराध करने के बाद यहां आ जाता था। इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया समयदीन उर्फ सामा भी शामली जनपद के अलावा कर्नाटक, तेलांगना, कर्नाटक व राजस्थान आदि राज्यों में सक्रिय रहा और वहां उसने लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया। वहां से वांछित होने के बाद वह हरियाणा के कैथल के जाखल में रहने लगा था। वह शामली व सहारनपुर आदि जिलों में सक्रिय रहकर आपराधिक घटनाएं की थीं। एसपी का कहना है कि जांच में सामने आया कि उसने एक गर्लफ्रेंड जाखल में और एक गर्लफ्रेंड कनार्टक के तुमकुर में बना रखी थी।
-- -
वर्ष 2025 में 61 मुठभेड़ में 85 बदमाश हुए गिरफ्तार
शामली। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक पुलिस के साथ बदमाशों की 61 मुठभेड़ हुई। इनमें जनवरी माह में एसटीएफ मेरठ के साथ मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश मारे गए थे। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर घायल हुए थे, जो बाद में उपचार के दौरान बलिदानी हो गए थे। इसके अलावा अक्तूबर माह में दो बदमाश कांधला निवासी नफीस व मेरठ निवासी फैसल मुठभेड़ में मारे गए। दिसंबर माह में आठ दिन पहले झिंझाना में मिथुन बावरिया और सोमवार रात को थानाभवन क्षेत्र में समयदीन उर्फ सामा मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
Trending Videos
शामली पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के बारे में इसका खुलासा किया है। कांधला पुलिस के साथ 18 अक्तूबर को मुठभेड़ में मारा गया बदमाश एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नफीस ने दक्षिण भारत के राज्यों में ठिकाना बनाया था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि वह उन राज्यों में अपराध करता था और वहीं पर छिप जाता था। जब वह मुकदमे में वांछित हो जाता था तो वहां की पुलिस से बचने के लिए शामली आ जाता था। शामली पुलिस से बचने के लिए हरियाणा भाग जाता था। आठ दिन पहले झिंझाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया मिथुन बावारिया चेन्नई, कोलकाता आदि राज्यों में अपराध करने में सक्रिय रहा। वह यहां अपराध करने के बाद वहां भाग जाता था और वहां अपराध करने के बाद यहां आ जाता था। इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया समयदीन उर्फ सामा भी शामली जनपद के अलावा कर्नाटक, तेलांगना, कर्नाटक व राजस्थान आदि राज्यों में सक्रिय रहा और वहां उसने लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया। वहां से वांछित होने के बाद वह हरियाणा के कैथल के जाखल में रहने लगा था। वह शामली व सहारनपुर आदि जिलों में सक्रिय रहकर आपराधिक घटनाएं की थीं। एसपी का कहना है कि जांच में सामने आया कि उसने एक गर्लफ्रेंड जाखल में और एक गर्लफ्रेंड कनार्टक के तुमकुर में बना रखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2025 में 61 मुठभेड़ में 85 बदमाश हुए गिरफ्तार
शामली। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक पुलिस के साथ बदमाशों की 61 मुठभेड़ हुई। इनमें जनवरी माह में एसटीएफ मेरठ के साथ मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश मारे गए थे। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर घायल हुए थे, जो बाद में उपचार के दौरान बलिदानी हो गए थे। इसके अलावा अक्तूबर माह में दो बदमाश कांधला निवासी नफीस व मेरठ निवासी फैसल मुठभेड़ में मारे गए। दिसंबर माह में आठ दिन पहले झिंझाना में मिथुन बावरिया और सोमवार रात को थानाभवन क्षेत्र में समयदीन उर्फ सामा मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

कुपवाड़ा में घर में आग लगने से जान गंवाने वाला युवक पिंकू सिंह। फाइल फोटो