{"_id":"693881898501b76e600df1ea","slug":"crime-news-saharanpur-news-c-26-1-sal1002-155297-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: लूट के पैसों के बंटवारे को लेकर की गई थी परवेज की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: लूट के पैसों के बंटवारे को लेकर की गई थी परवेज की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
कैराना (शामली)। तीन दिसंबर को बराला के जंगल में जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव राणा माजरा निवासी 26 वर्षीय परवेज की हत्या उसके ही साथियों ने लूट के पैसों के बंटवारे को लेकर की थी। पुलिस ने एक हत्या आरोपी आसिफ निवासी गांव गढ़ी बेशक थाना सनौली जनपद पानीपत को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
तीन दिसंबर की सुबह बराला के जंगल में ईख के खेत में परवेज का शव मिला था। मृतक के सीने में गोली लगी थी और पास में ही 315 बोर का तमंचा पड़ा था। वहीं परवेज जनपद करनाल के थाना घरौंडा में आठ दिन पहले गढ़ी बेशक के किसानों से हुई तीन लाख रुपये की लूट में भी वांछित था।
हत्या से दो दिन पहले करनाल सीआईए ने परवेज के मकान पर दबिश दी थी, लेकिन वह मौके से भाग गया था। परवेज के भाई अरमान ने गढ़ी बेशक निवासी परवेज के दो साथियों आसिफ और शोयब तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी आसिफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले रात को वह गाड़ी द्वारा बराला क्षेत्र में आए थे और गाड़ी में शराब पी थी। लूट के पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़े के दौरान परवेज को गोली मार दी और शव को ईख के खेत में डाल दिया। बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
Trending Videos
तीन दिसंबर की सुबह बराला के जंगल में ईख के खेत में परवेज का शव मिला था। मृतक के सीने में गोली लगी थी और पास में ही 315 बोर का तमंचा पड़ा था। वहीं परवेज जनपद करनाल के थाना घरौंडा में आठ दिन पहले गढ़ी बेशक के किसानों से हुई तीन लाख रुपये की लूट में भी वांछित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या से दो दिन पहले करनाल सीआईए ने परवेज के मकान पर दबिश दी थी, लेकिन वह मौके से भाग गया था। परवेज के भाई अरमान ने गढ़ी बेशक निवासी परवेज के दो साथियों आसिफ और शोयब तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी आसिफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले रात को वह गाड़ी द्वारा बराला क्षेत्र में आए थे और गाड़ी में शराब पी थी। लूट के पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़े के दौरान परवेज को गोली मार दी और शव को ईख के खेत में डाल दिया। बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।