शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर बुटराड़ी बिजलीघर के सामने हरियाणा के दंपती के जहर खाने से मौत हो गई थी। महिला के परिजन शव लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद ससुराल वाले ही शव को लेकर अपने गांव ले गए।
ज्योतिषि का कार्य करने वाले नरेश (28) निवासी गांव पुंडरी जिला कैथल हरियाणा और उसकी पत्नी सोना (27) ने रविवार देर रात में जहर खा लिया था। पुलिस दोनों को अचेत अवस्था में जिला अस्तपाल ले गई थी,जहां पर नरेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि सोना को मेरठ मेडिकल रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सोना कुमारी मूल रूप से गांव फोर गड्डी थाना खड्डा जिला कुशीनगर की रहने वाली थी। दोनों ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों के पास मिले मोबाइल में पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें सोना की अपनी सास पिंकी से कहासुनी होती दिखाई दे रही है।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के चलते दंपती के जहर खाना बताया था। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि नरेश के शव का शामली में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव ले गए थे। सोना का मेरठ में पोस्टमार्टम हुआ था। उसके परिजनों को सूचना दी गई थी, लेकिन परिजन नहीं आए। इसके बाद ससुराल वाले ही महिला का शव ले गए थे। इस मामले में पुलिस को किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है।