{"_id":"694a60de7f5797e3140a03e4","slug":"accused-arrested-who-involved-in-printing-counterfeit-notes-in-abohar-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"शंटी बड़ा शातिर: घर पर 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छाप रहा था आरोपी, पंजाब पुलिस ने ऐसे पकड़ा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
शंटी बड़ा शातिर: घर पर 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छाप रहा था आरोपी, पंजाब पुलिस ने ऐसे पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:59 PM IST
सार
अबोहर की जम्मूबस्ती में नगर थाना नंबर-1 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोट छापने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5200 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में नकली नोट छापने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट भी मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी इन नोटों की आगे सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ शंटी के तौर पर हुई है, जो अपने घर पर ही नकली नोट तैयार करता था।
Trending Videos
अबोहर की जम्मूबस्ती में नगर थाना नंबर-1 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोट छापने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5200 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना सिटी-1 प्रभारी रविन्द्र भीटी ने बताया कि हवलदार जगजीत सिंह को सूचना मिली थी कि जम्मूबस्ती गली नंबर-3 निवासी नरेश कुमार उर्फ शंटी अपने घर में कलर प्रिंटर की मदद से 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट तैयार करता है और इन्हें बाजारों में खपाता है।
सूचना के अनुसार आरोपी उस समय नए बन रहे बाईपास सीड फार्म रोड पर किसी को जाली नोट देने के लिए इंतजार कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपी को काबू कर लिया, जिसके पास से 5200 रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से जाली करेंसी बना रहा था, इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितनी नकली मुद्रा सप्लाई की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।