सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   accused arrested who involved in printing counterfeit notes in Abohar

शंटी बड़ा शातिर: घर पर 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छाप रहा था आरोपी, पंजाब पुलिस ने ऐसे पकड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 23 Dec 2025 02:59 PM IST
सार

अबोहर की जम्मूबस्ती में नगर थाना नंबर-1 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोट छापने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5200 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है।

विज्ञापन
accused arrested who involved in printing counterfeit notes in Abohar
पुलिस हिरासत में आरोपी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में नकली नोट छापने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट भी मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी इन नोटों की आगे सप्लाई करता था। आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ शंटी के तौर पर हुई है, जो अपने घर पर ही नकली नोट तैयार करता था। 

Trending Videos

 
अबोहर की जम्मूबस्ती में नगर थाना नंबर-1 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोट छापने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 5200 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना सिटी-1 प्रभारी रविन्द्र भीटी ने बताया कि हवलदार जगजीत सिंह को सूचना मिली थी कि जम्मूबस्ती गली नंबर-3 निवासी नरेश कुमार उर्फ शंटी अपने घर में कलर प्रिंटर की मदद से 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट तैयार करता है और इन्हें बाजारों में खपाता है।

सूचना के अनुसार आरोपी उस समय नए बन रहे बाईपास सीड फार्म रोड पर किसी को जाली नोट देने के लिए इंतजार कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपी को काबू कर लिया, जिसके पास से 5200 रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से जाली करेंसी बना रहा था, इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितनी नकली मुद्रा सप्लाई की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed