{"_id":"694a48afc9ae7bd14b0c6b5b","slug":"accused-arrested-who-robbed-jeweler-shop-in-jagraon-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: ताबीज ने पकड़वाया चोर... ज्वेलर की दुकान पर पहुंचा युवक, बोला- ताबीज खरीदने आया हूं, और फिर...","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: ताबीज ने पकड़वाया चोर... ज्वेलर की दुकान पर पहुंचा युवक, बोला- ताबीज खरीदने आया हूं, और फिर...
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:43 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में दुकानदार की होशियारी से शातिर चोर पकड़ा गया। चोर सुनार की दुकान पर ताबीज खरीदने पहुंचा था। तभी दुकानदार ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
विज्ञापन
दुकानदार ने पकड़ा शातिर चोर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के जगरांव मेन बाजार में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब दुकानदार ने एक युवक को चोरी के आरोप में दबोच लिया। युवक के पकड़े जाते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान युवक ने न केवल चोरी की वारदात कबूल कर ली, बल्कि छित्तर-परेड के डर से पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले रायकोट के गांव अमरगढ़ में एक सुनार की दुकान से सोने के गहनों की चोरी हुई थी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित ज्वेलर ने चोर की पहचान के लिए वीडियो को ज्वेलर्स के आपसी व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को वही चोर जगरांव के मेन बाजार में एक ज्वेलर की दुकान पर ताबीज लेने पहुंचा। पहले दुकानदार ने उसे पास ही स्थित चांदी का काम करने वाले दूसरे दुकानदार के पास भेज दिया। जैसे ही युवक ने वहां ताबीज की मांग की, दुकानदार को उस पर शक हो गया। शक के आधार पर दुकानदार ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा, जिसके बाद उसे यकीन हो गया कि सामने खड़ा युवक वही चोर है।
इसके बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही आसपास के कई दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए। जब दुकानदारों ने पुलिस बुलाने की चेतावनी दी तो युवक घबरा गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने सोने की चेन और कान की बालियां चोरी की थीं, जिन्हें बेचने के लिए उसने अपने परिजनों को यूपी भेज दिया था।
इतना ही नहीं, युवक ने मौके पर ही अपने परिजनों को फोन कर चोरी किए गए सोने के गहने वापस लाने को कहा। दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की वजह से ही चोर की पहचान संभव हो सकी और उसे पकड़ लिया गया। दुकानदारों ने गांव अमरगढ़ के ज्वेलर को सूचित कर दिया ताकि आगे की कार्रवाई वह करवा सके। फिलहाल दुकानदारों ने आरोपी चोर को जगरांव पुलिस के हवाले कर दिया।