जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत शक्तिनगर क्षेत्र में धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत दी गई है।
गौरतलब है कि गत दिवस भी गोरखपुर थाना अंतर्गत हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित चर्च में दृष्टिबाधित बच्चों के भोजन से पूर्व मसीही समाज की प्रार्थना सभा में पहुंचकर हिंदूवादी संगठन ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी। दृष्टिबाधित बच्चों ने धर्मांतरण के आरोप से इनकार कर दिया था।
इस दौरान भाजपा महिला नेत्री अंजू भार्गव द्वारा कार्यक्रम में बेटी के साथ पहुंची दृष्टिहीन महिला के साथ मारपीट करने तथा उसकी बेटी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के वीडियो भी वायरल हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला भाजपा नेत्री पर कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने कहा, 'तू अगले जन्म में भी अंधी पैदा होगी।
इस मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसे असंवेदनशीलता व क्रूरता पूर्ण कृत्य कहा है। साथ ही भाजपा की कथनी-करनी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
सीएसपी माढ़ोताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शक्तिनगर क्षेत्र में मिशनरी समुदाय द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। हिंदूवादी संगठनों को सूचना मिली कि प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रारंभ कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया।
ये भी पढ़ें- Simhastha 2028: करोड़ों रुपए से होगा इंदौर के मंदिरों का कायाकल्प, रोज आएंगे दो लाख से अधिक भक्त
हिंदूवादी संगठनों की ओर से प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किए जाने के संबंध में शिकायत की गई है। मिशनरी समाज की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने प्रार्थना सभा में घुसकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ व मारपीट की है। दोनों पक्षों की शिकायतों को जांच में लिया गया है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।