{"_id":"6949845b4f47453a710cb2bb","slug":"video-fatehpur-muttaur-minor-canal-of-lower-ganga-canal-breached-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"निचली गंगा नहर की मुत्तौर माइनर कटी, गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे बने हालात, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निचली गंगा नहर की मुत्तौर माइनर कटी, गांव में पानी घुसने से बाढ़ जैसे बने हालात, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
बहुआ ब्लॉक के देवगांव के पास सोमवार सुबह निचली गंगा नहर की मुत्तौर माइनर करीब तीन मीटर तक कट गई। इससे नहर का पानी गांव में घुस गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए। गांव में ढाई से तीन फीट तक पानी भर गया। आसपास के खेतों में खड़ी लगभग 500 बीघे फसल जलमग्न हो गई। माइनर कटने का कारण समय से सिल्ट की सफाई न होना और तालाब में पानी भरने के लिए माइनर में खंती काटना बताया जा रहा है।
करीब 11 किलोमीटर लंबी मुत्तौर माइनर कई गांवों से होकर गुजरती है। सोमवार सुबह देवगांव के पास इसके कटते ही तेज बहाव के साथ पानी गांव की ओर फैल गया। महज कुछ घंटों में घरों में पानी घुस गया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि माइनर की सफाई केवल औपचारिकता तक सीमित रही। पानी छोड़े जाने पर दबाव बढ़ा और पहले से चूहों द्वारा बने छेदों से रिसाव शुरू हुआ जो बाद में बड़े कटाव में बदल गया। इसके अलावा माइनर के किनारे बने तालाब में पानी भरने के लिए खंती काटे जाने से स्थिति और बिगड़ गई।
सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग को अवगत कराया गया। शाम तक माइनर बंद कराकर पानी का बहाव रोक दिया गया लेकिन तब तक गेहूं समेत अन्य फसलें पूरी तरह डूब चुकी थीं। किसानों ने भारी नुकसान होने की बात कही है।
अधिशासी अभियंता निचली गंगा नहर सुंदर लाल वर्मा ने बताया कि माइनर को बंद कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।