जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में कथित रूप से आयोजित की जा रही प्रार्थना सभाओं को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने भगवानपुरा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी इलाप सिंह मुजाल्दे को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम भुलवानिया में संभावित धर्मांतरण गतिविधियों पर आपत्ति जताई। ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया कि कुछ ईसाई मिशनरियों द्वारा क्षेत्र में प्रार्थना सभाओं के नाम पर आदिवासी समाज के लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसी गतिविधियां आदिवासी समाज की परंपरागत धार्मिक आस्थाओं, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक पहचान को नुकसान पहुंचा सकती है।
संगठन ने प्रशासन को अवगत कराया कि ग्राम भुलवानिया में एक बड़ी प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने की सूचना मिली है, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को एकत्र किए जाने की संभावना है। पदाधिकारियों ने आशंका जताई कि इस सभा के माध्यम से धर्मांतरण के प्रयास किए जा सकते हैं, जिससे क्षेत्र में सामाजिक तनाव और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
ये भी पढ़ें- भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव, दी बधाई
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू युवा जनजाति संगठन ने मांग की है कि समाज को विभाजित करने वाली इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और यदि किसी भी प्रकार की अवैध या जबरन धर्मांतरण की कोशिश पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही आदिवासी समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, सामाजिक एकता और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की अपील की गई।
थाना प्रभारी इलापसिंह मुजाल्दे ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दौरान हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष आवासे, जनजाति विकास मंच के जिला संयोजक मनोज मोरे सहित प्रेमलाल मोरे, संतोष मेहता, बालू गरासे, सावन डावर, अक्की चौहान, सीताराम तंवर, प्रदीप बर्डे, सेवालाल डावर, धुमसिंग मेहता और बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।