{"_id":"6948dbc580dd552c29041dc7","slug":"video-issues-discussed-in-the-district-conference-of-the-provincial-industry-trade-delegation-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kashipur: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला सम्मेलन में हुई मुद्दों पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashipur: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला सम्मेलन में हुई मुद्दों पर चर्चा
काशीपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने 60 वर्ष की आयु के बाद व्यापारियों को भी व्यापारिक पेंशन नाम से पेंशन देने की पुरजोर मांग की।
रामनगर रोड स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा ने उत्तराखंड में मंडी शुल्क को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लागू करने, आपदा में प्रभावित व्यापारियों को राहत का पात्र माने जाने, पर्वतीय क्षेत्रों से विकास प्राधिकरण पूरी तरह समाप्त करने आदि की मांग प्रदेश सरकार से की।
व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव अनिल अग्रवाल खुलासा ने कहा कि कर विभाग जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को एक्सीडेंटल डेथ पर मिलने वाले मुआवजा सामान्य मृत्यु पर भी दिया जाए। छोटे व्यापारियों को निशुल्क बीमा सुरक्षा दी जाए। उन्होंने कहा व्यापारिक पेंशन-60 वर्ष की आयु के बाद व्यापारियों को भी अन्य वर्गों की भांति पेंशन व्यापारिक पेंशन के नाम से दी जाए। इसके अलावा पदाधिकारियों ने जीएसटी काउंसिल में व्यापारी प्रतिनिधियों को भी शामिल किए जाने, उत्तराखंड में भी व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित किए जाने समेत कई मांगें उठाई गईं। वहां पर दिलप्रीत सिंह सेठी, सत्यवान गर्ग, प्रमोद राजहंस आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।