{"_id":"6948d99b6fc68aa6c40bb483","slug":"video-winter-carnival-to-be-held-in-nainital-from-december-22-to-26-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक होगा विंटर कार्निवाल, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक होगा विंटर कार्निवाल, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय संस्कृति, लोक कला, हस्तशिल्प एवं आजीविका से जुड़ी गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल होगा। रविवार को विधायक सरिता आर्या, एडीएम विवेक रॉय, एसडीएम नवाजिश खलिक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
विंटर कार्निवाल के लिए नैनीताल में अब तक का सबसे बड़ा तीस हजार वर्ग फीट के विशाल जर्मन हैंगर एल्यूमीनियम फ्रेम का वॉटरप्रूफ पीवीसी कवर टेंट लगाया जा रहा है। इसके अलावा दिन में होने वाले लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पृथक मंच भी बनाया जा रहा है। इसमें प्रदर्शनी आदि के लिए पगोडा टेंट भी लगाए जा रहे हैं। विधायक सरिता आर्या ने मौके पहुंचकर अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया।अधिकारियों ने भी ठेकेदार आदि से लंबित कार्य व सुधार को लेकर चर्चा की।
एडीएम ने विवेक राय ने बताया कि कार्निवाल के नगर समेत विभिन्न प्रमुख स्थलों पर विविध सांस्कृतिक, पर्यटन एवं मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम होंगे। शुरूआत सांस्कृतिक झांकियों से होगी। लोकनृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां, बैंड शो, बोट रेस, दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, प्रतियोगिता, विंटर लाइन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, एस्ट्रो टूरिज्म, ट्रैकिंग, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग, नुक्कड़ नाटक, लाइट एंड साउंड शो आदि भी होंगे। स्थानीय कलाकारों को मंच मिलने के साथ-साथ पर्यटन, होटल व्यवसाय, हस्तशिल्प एवं स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रशासन ने देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से अपील की गई है कि वह सांस्कृतिक महोत्सव का आनंद लें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।