{"_id":"6948d7e240f1edf59f02a248","slug":"video-sunita-bhavesh-and-haldwani-pahari-group-top-the-dance-competition-in-nainital-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: नृत्य प्रतियोगिता में सुनीता, भावेश और हल्द्वानी पहाड़ी ग्रुप अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: नृत्य प्रतियोगिता में सुनीता, भावेश और हल्द्वानी पहाड़ी ग्रुप अव्वल
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल व छात्रसंघ सचिव आयुष आर्या की ओर से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध 22 महाविद्यालयों के करीब 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रविवार को डीएसबी परिसर में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा व विशिष्ट अतिथि प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट व प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल रहीं। एकल नृत्य प्रतियोगिता में सुनीता ने पहला, श्वेता ठाकुर ने दूसरा व लक्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डुएट में भावेश व वैष्णवी ने प्रथम, रक्षिता व लिपि ने द्वितीय, स्नेहा और कुमकुम ने तृतीय जबकि सामूहिक नृत्य में हल्द्वानी पहाड़ी ग्रुप पहले, अप्सरा ग्रुप दूसरे, एनसीसी आर्मी ग्रुप ने तीसरा स्थान पाया। सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हल्द्वानी पहाड़ी ग्रुप को 50 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में नीरज सिंह बिष्ट, ममता बानी भट्ट, मनोज चम्याल और गौरव पांडे रहे। संचालन नीरज बिष्ट ने किया। इस मौके पर प्रो. गीता तिवारी, डॉ. सीता देवली, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. पीएस अधिकारी, उत्कर्ष बिष्ट, आशीष गोस्वामी, प्रियांशु बेलवाल, शिवम गंवार, अंकिता भट्ट आदि मौजूद रहे ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।