लव जिहाद कैंसर के समान है। इसमें सभी व्यक्तियों को और भारतीयों को इस पर चिंतन करना चाहिए। ऐसा नहीं कि मैं करूं या आप करो। जिस प्रकार जब ज्योतिष के पास कोई जजमान आता है, तो कुंडली से पता लगाया जा सकता है कि कौन सा लड़का या लड़की लव जिहाद के केस में फंसेंगे। अभी तक हम देखते थे कि सिर्फ लड़कियां ही फंसती थीं। उन्होंने कहा कि आज लड़के भी लव जिहाद के केस में फंस रहे हैं। उनको उलझाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जो देशहित में नहीं है। जब देशहित में नहीं है और जब भारत के युवा लड़के और लड़की कमजोर होंगे, तो हम सनातन धर्म को नहीं बचा पाएंगे। जब सनातन धर्म नहीं बचेगा तो भारत भी नहीं बचेगा। हम कहेंगे भगवान देख रहा है तो यह बात झूठी है। हर व्यक्ति भगवान है। हर व्यक्ति के आत्मा में भगवान निवास करता है, तो हम सभी को इस क्षेत्र में काम करना चाहिए। यह बात कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन में ज्योतिषाचार्य डॉ. बसंत सोनी ने कही।
उज्जैन में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें नेपाल से तंत्र विद्या के जानकार चुरामणि पांडेय, इंदौर से ज्योतिष शिव मेहता, राजस्थान से जयंत कीर्ति, खरगोन से बसंत सोनी, उज्जैन से कीर्ति व्यास, दिल्ली से एस एच रावत, दिल्ली से राजेश शर्मा मानवेन्द्र रावत मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान ज्योतिर्विज्ञान के विद्यार्थियों ने अपना-अपना शोध पढ़ा, लेकिन यह पहली बार था जब ज्योतिष सम्मेलन में लव जिहाद को लेकर यह बात उठी और ज्योतिषियों ने इससे बचने के उपाय भी बताए।
हम धर्म से दूर हो रहे इसीलिए लव जिहाद में फंस रहे
दुर्भाग्य कि बात यह है कि हम कहेंगे कि लव जिहाद में अभी जो काम हो रहा है, वह पढ़े लिखे लड़के लड़कियों में ही ज्यादा हो रहा है, क्योंकि वह शिक्षा से क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन धर्म से बहुत दूर हो जाते हैं और फिर उनके माता पिता को डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े-बड़े पद पर इंजीनियर बनाने के प्रयास करते हैं। लेकिन वह उनको अच्छा इंसान बनाने के लिए और धर्म के प्रति कोई भी बात बताने के लिए तैयार नहीं होते हैं। अब उसका बुरा प्रभाव पड़ता है। अभी हम देख रहे हैं जिस व्यक्ति की लड़की घर में अकेली होती है, उसका भाई नहीं है। उसके ऊपर लव जिहादी लोग बहुत मेहनत करके पीछे पड़ रहे हैं और माता-पिता के हाथ टिक जाते हैं और असहाय हो जाते हैं। उसकी प्रॉपर्टी भी उनकी हो जाती है और यह बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इस पर हमको विचार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- SNCU में 40 नवजातों की जान दांव पर, क्या इंदौर जैसे खौफनाक हादसे का इंतजार कर रहा प्रशासन?
आंखों में सुरमा लगाए लड़कों के चक्रव्यूह से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें
ज्योतिषाचार्य बसंत सोनी ने कहा कि रिसर्च में सामने आया है की 1500 लड़कियों को रोजाना लव जिहाद में फंसाया जाता है। पढ़ी लिखी लड़कियां ज्यादा फंस रही हैं। इनकी कुंडलियों पर रिसर्च किया, जिनकी कुंडली के अंदर शुक्र-चंद्रमा के साथ बैठा हो, शुक्र छठें, आठवें या बारहवें स्थान पर हो उसके साथ शनि-चंद्रमा और केतु ग्रह बैठा हो तो लव जिहाद का काल बनता है। जिससे लड़की कम समय में लोगों की बातों में आ जाती है। माता-पिता को अपने बच्चो की कुंडली दिखाकर पूछना चाहिए कि ये किसी लव जिहाद में तो नहीं फंस रहे हैं। इससे बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना कराएं। आंखों में सुरमा लगाए लड़कों के चक्रव्यूह से बचने के लिए एक मात्र हनुमान चालीसा का पाठ और धर्म शास्त्र के अध्ययन कर बचा जा सकता है अलग-अलग छात्रों ने अपना शोध पड़ा।